Ad Code

Responsive Advertisement

बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा आप जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के नियमों का पालन करें


कुलदीप आर्य शिवपुरी /शिवपुरी प्रेस नोट प्रेस विज्ञप्ति में धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी ने बताया कि होली के पर्व पर समस्त बहुजन समाज पार्टी के जिले एवं विधानसभा के पदाधिकारियों आपको महत्वपूर्ण सूचना दी जाती है कि शिवपुरी जिले में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा जिले में कोविड-19 के नियमों का पालन को मध्य नजर रखते हुए  श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला  शिवपुरी  श्री अक्षय कुमार सिंह जी एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय  जिला शिवपुरी  श्री चंदेल जी के द्वारा होली पर्व पर भीड़ गांव मोहल्ले शहर के वार्डो में गांव की चौपालों पर 4 लोगों से ज्यादा भीड़ नहीं लगाएं श्रीमान कलेक्टर महोदय के आदेश का पालन  करने हेतु आदेशित किया है इसलिए बहुजन समाज पार्टी की ओर से समस्त कार्यकर्ताओं को आदेश दिया जाता है कि आप जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के नियमों का पालन करें क्योंकि आप लोग इस होली  पर्व पर हमारे कार्यकर्ता भीड़ लगाएंगे तो प्रशासन  की ओर से हमारे कार्यकर्ताओं पर किसी प्रकार की f.i.r.  न हो सकें जिससे हमारे कार्यकर्ताओं को  परेशानी का सामना ना करना पड़े क्योंकि हम लोग पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता हैं और  पार्टी के कार्यकर्ता जिम्मेदार साथी बाबा साहब के बनाए हुए संविधान को मानने वाले लोग हैं तथा बाइक मोटरसाइकिल पर 2 लोगों से ज्यादा सवार ना हो और आप जब भी शहर में  जब भी आए तो  मास्क का अवश्य प्रयोग  करें और अपनी सावधानी बरतें साथ ही साथ कल होली का पर्व की भाईदौज है जिस दिन बहुजन समाज के लोगों में से कुछ लोग शराब का ज्यादा से ज्यादा सेवन करते हैं इसलिए मैं बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी  की ओर से आप लोगों से विशेष विनम्र निवेदन है कि आप शराब का सेवन नहीं करें अगर बहुजन समाज पार्टी के किसी जिम्मेदार पदाधिकारी के द्वारा शराब का सेवन किया जाता है तो पार्टी द्वारा उसके खिलाफ शक्ति से कार्यवाही करेगी और अपने घरों पर ही रहें।
     शिवपुरी जिले के समस्त बहुजन समाज पार्टी के  कार्यकर्ताओं को हिदायत दी जाती है कि  यह आदेश 5 दिन तक  प्रभावशील रहेगा ।
इस आदेश का  समस्त कार्यकर्ता  कड़ाई से संविधान के दायरे में रहकर ही पालन करें ।
            

breaking news

Close Menu