शिवपुरी।
शिवपुरी में ग्रीष्म ऋतु में शहर के नागरिकों, राहगीरों और यात्रियों को शहर के हर प्रमुख स्थान पर शुद्ध, साफ और शीतल जल सुलभ हो सके। इसके लिए शहर के कोर्ट रोड अस्पताल चौराहे पर नया वॉटर कूलर केमिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से स्थापित कर दिया गया है। इसका शुभारंभ रविवार को स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा के द्वारा किया गया। ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति ने शहर के 20 प्रमुख स्थानों पर दानवीरों तथा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से लगाने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में यह शहर में पांचवा वॉटर कूलर है इसे लगाया गया है। अब लोगों को शीतल जल मिल सकेगा। इस मौके पर केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी और विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि डॉ सीपी गोयल, मोहन गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, एसकेएस चौहान, नीरज अग्रवाल, संजय जैन, वीरेंद्र रावत, राजीव श्रीवास्तव, वीके शर्मा, राजकुमार रघुवंशी, रंजीत गुप्ता, राजेन्द्र पिपलौदा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
*समाजसेवी संस्थाएं आगे आईं*-
शहर में दानवीरों को प्रेरित करने के लिए स्वयं ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति के समन्वयक एसकेएस चौहान ने निजी फंड से सबसे पहले पोहरी रोड पर वॉटर कूलर लगाया। जिसका परिणाम यह हुआ कि उनकी प्रेरणा से अब तक शहर में 5 प्रमुख स्थानों पर वॉटर कूलर लग चुके हैं। पिछले दिनों भारत विकास परिषद तात्याटोपे शाखा ने कमलागंज में मध्यांचल ग्रामीण बैंक के पास तथा ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति ने अग्रसेन चौक और अस्पताल चौराहे के पास वॉटर कूलर लगाया। न्यू ब्लॉक में स्व. बाबूलाल गोयल बैराड वालों की स्मृति मेें वॉटर कूलर लगवाया है।
*मेंटनेंस व पानी की व्यवस्था भी रहेगी-*
शहर में जो वॉटर कूलर लगवाएं जा रहे हैं उसमें खास बात यह है कि इनका मेंटनेंस व यहां पर पानी भरने की व्यवस्थाएं भी समाजसेवी संभालेंगे। कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के पारिवारिक सदस्य राजकुमार रघुवंशी ने घोषणा की है कि वह यहां पर सभी वॉटर कूलरों के लिए प्रतिदिन टेंकरों से पानी की व्यवस्था अपनी ओर से निशुल्क सेवाभाव के साथ करेंगे।
Social Plugin