Ad Code

Responsive Advertisement

असेम्बली ऑफ एम.पी. जर्नलिस्ट्स की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, संगठन विस्तार पर हुआ मंथन

असेम्बली ऑफ एम.पी. जर्नलिस्ट्स की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, संगठन विस्तार पर हुआ मंथन
शिवपुरी। असेम्बली ऑफ एम.पी. जर्नलिस्ट्स की जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी बैठक विगत दिवस जिले के शंकर कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय, राजेश्वरी रोड पर संपन्न हुई। यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष राधाबल्लभ शारदा के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष जितेन्द्र रघुवंशी (जीतू) के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष नीरज अवस्थी द्वारा किया गया।
बैठक में संगठन के ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्यों को सदस्यता कार्ड वितरित किए गए तथा संगठन के विस्तार और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों ने न केवल संगठन की वर्तमान स्थिति पर विचार साझा किए, बल्कि इसकी मजबूती एवं पत्रकार हितों की रक्षा को लेकर अपने सुझाव भी दिए। बैठक में जिला अध्यक्ष जितेन्द्र रघुवंशी (जीतू) ने कहा पत्रकार समाज लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। हमें न केवल अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए अपनी भूमिका को भी मजबूती से निभाना है। असेम्बली ऑफ एम.पी. जर्नलिस्ट्स का उद्देश्य पत्रकारों को एक मंच पर लाकर उनकी समस्याओं का समाधान करना तथा पत्रकारिता के उच्च आदर्शों को कायम रखना है। इस बैठक में जिला कार्यालय प्रभारी विकास दंडोतिया, जिला उपाध्यक्ष केदार सिंह गोलिया एवं शुभ्रा शर्मा, जिला सचिव नीरज कुमार (छोटू), जिला कोषाध्यक्ष नरेश कुशवाह, वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र चौधरी, अधिवक्ता प्रशांत शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष नीरज अवस्थी, ब्लॉक उपाध्यक्ष राजाबाबू बाथम एवं यूसुफ खान, महासचिव कुलदीप आर्य, सचिव धर्मेंद्र सेन तथा कार्यकारिणी सदस्य यशपाल खन्ना (छोटू), कपिल शिवहरे, राहुल रिठौरिया, अनुराग कटारे और कन्नू सेन सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने संगठन की कार्यप्रणाली को और अधिक सक्रिय व प्रभावशाली बनाने की दिशा में अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक के समापन पर पारस्परिक सहयोग एवं एकजुटता के साथ आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।

breaking news

Close Menu