Ad Code

Responsive Advertisement

बाबा साहेब लोक कल्याण समिति द्वारा अम्बेडकर जयंती चल समारोह का किया भव्य स्वागत

*बाबा साहेब लोक कल्याण समिति द्वारा अम्बेडकर जयंती चल समारोह का किया भव्य स्वागत*

शिवपुरी। संविधान के मुख्य शिल्पकार,भारत रत्न, देश के प्रथम कानून मंत्री और आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का 134 वा जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ शिवपुरी जिलेभर में मनाया गया। वहीं शिवपुरी शहर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के प्रमुख मार्गों बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी का चल समारोह निकाला गया।  जिसका विभिन्न स्थानों पर समाजसेवी संस्थाओं,विभिन्न समाजों, जनप्रतिनिधियों सहित अनेक लोगों ने स्वल्पाहार,शीतल पेय जल, पूड़ी सब्जी,फलों, नींबू शिकंजी, एप्पल शेक विभिन्न सामग्रियों से स्वागत सत्कार किया। 
वहीं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा साहेब लोक कल्याण समिति द्वारा अपने नियत स्थान कोर्ट रोड़ दाऊ साहब के निवास पर स्वल्पाहार पोहा और पानी की बोतलों का वितरण सहित झांकियो पर माल्यार्पण कर चल समारोह का स्वागत किया गया। 
इस अवसर पर सेवानिवृत्त जेल अधीक्षक डॉ विजय सिंह मौर्य,राहुल चौहान,बाबा साहेब लोक कल्याण समिति के संयोजक घनश्याम जाटव, सहसंयोजक सृजन राजे, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.कपिल मौर्य, वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र चौधरी, पत्रकार केदार सिंह गोलिया,कमलेश सिंह सेंगर,नीरज कुमार छोटू, सनी जाटव,राहुल जाटव,मिथुन जाटव,कुलदीप आर्य, रमेश जाटव,पत्रकार राहुल रीठओरिया, सागर शिवहरे,पत्रकार कपिल शिवहरे,दीपक रजक,मोनू शाक्य,आशीष जाटव,अत्यदीप राहुल , धर्मेंद् जाटव, दिनेश चौधरी,आदि उपस्थित रहे आदरणीय दाऊ बलभद्र सिंह जी एवं जितेंद्र सिंह जी(लव दादा) द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चल समारोह के स्वागत हेतु समिति को विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

breaking news

Close Menu