Ad Code

Responsive Advertisement

पत्रकार सुरक्षा कानून की एम पी जर्नलिस्ट्स ने विधायक जैन को दिया पत्र

*पत्रकार सुरक्षा कानून की एम पी जर्नलिस्ट्स ने विधायक जैन को दिया पत्र*

*कुलदीप आर्य, जिला ब्यूरो शिवपुरी*
शिवपुरी। असेंबली ऑफ एम पी जर्नलिस्ट्स जिला ईकाई शिवपुरी के द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा एक पत्र।  
लोकतंत्र का चौथे स्तंभ कहें जाने वाले मीडिया पर लगातार हो रहे प्राणघातक हमलों के विरूद्ध असेंबली ऑफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रदेशाध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा के निर्देश पर प्रदेश की सभी जिला इकाइयों के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम स्थानीय विधायक को पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर एक पत्र सौंपा जा रहा है। 
इसी तारतम्य में शिवपुरी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रघुवंशी (जीतू) के नेतृत्व में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन को मुख्यमंत्री के नाम पत्र सौंपा गया। 
पत्र में उल्लेख है कि माफियाओं के खिलाफ समाचार प्रकाशित करने पर मीडियाकर्मियों पर झूठी शिकायत कर एफआईआर दर्ज करा दी जाती है और साथ ही माफियाओं द्वारा दबंगों तथा असमाजिक तत्वों से पत्रकारों पर प्राणघातक हमलें करा दिए जातें हैं। 
इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शीघ्र ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें। इस हेतु आज शिवपुरी विधायक को सीएम के नाम पत्र सौंपा गया।
इसके साथ ही कल कोलारस तहसील में पत्रकार सुशील काले पर हुए हमले में शामिल आरोपियों पर सख्त कार्यवाही हेतु शिवपुरी के सभी पत्रकारों के द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीओपी ज्ञापन सौंपा गया ।
इस दौरान जिला अध्यक्ष जितेन्द्र रघुवंशी ( जीतू ), संरक्षक योगेंद्र जैन , जिला उपाध्यक्ष केदार गोलिया, शुभ्रा शर्मा, जिला महासचिव मणिका शर्मा, जिला सचिव नीरज कुमार ( छोटू ), कार्यालय प्रभारी विकास दंडोतिया, वीरेन्द्र चौधरी,राकेश कुशवाह, नीरज अवस्थी,कुलदीप आर्य,धर्मेंद्र सेन, कपिल शिवहरे,पवन भार्गव सहित अनेक पत्रकार गण उपस्थित रहे।

breaking news

Close Menu