*दिनारा महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य को पद से हटाया गया*
_अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बड़ी जीत_
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी की नगर इकाई दिनारा के द्वारा किए गए आंदोलनों के परिणाम स्वरूप दिनारा महाविद्यालय प्राचार्य को पद से हटाया ।
जिला संयोजक गौरव राजपूत ने बताया कि महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं ,मूलभूत सुविधाओं एवं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा की जा रही तानाशाही के खिलाफ किए गए आंदोलन के परिणाम स्वरूप दिनारा महाविद्यालय प्राचार्य को पद से हटाया गया एवं दिनारा महाविद्यालय में नवीन प्राचार्य की नियुक्ति हुई। वहीं प्रांत कार्यकारणी सदस्य कृष्णा सांवला एवं भाग संयोजक ऋतुराज यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि महाविद्यालय में लंबे समय से न ही पढ़ाई का स्तर सही था न ही नियमित कक्षाएं लगती थी और महाविद्यालय में नशे का केंद्र बना हुआ था । उससे महाविद्यालय का वातावरण खराब बना हुआ था अब नवीन प्राचार्य के आने से महाविद्यालय की व्यवस्था में सुधार होगा ऐसी हमे उम्मीद है । वहीं नगर अध्यक्ष प्रशांत परिहार व नगर मंत्री पीयूष भार्गव ने कहा कि महाविद्यालय में छात्रों के लिए केश दर्ज करवाने धमकी दी जाती थी उससे छात्र डरे हुए रहते थे महाविद्यालय में पढ़ने तक नहीं आते थे,उनको किसी भी तरह की मूलभूत सुविधा पानी,प्रसाधन कुछ भी नहीं था, महाविद्यालय में गंदगी फैली रहती थीं सभी कर्मचारी अपनी मर्जी से काम करते थे अब नवीन प्राचार्य के आने से महाविद्यालय के सभी कार्य सुचारू रूप से होंगे व शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा । ऐसी सभी छात्रों को आशा है
Social Plugin