Ad Code

Responsive Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सृजन संस्था द्वारा किया गया महिलाओं का सम्मान

*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सृजन संस्था द्वारा किया गया महिलाओं का सम्मान*

*कुलदीप आर्य ब्यूरो शिवपुरी*
पिछोर /शिवपुरी
 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन सृजन संस्था  द्वारा ग्राम चिन्नादी ब्लॉक पिछोर में मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष रितु गुप्ता है। इसके साथ ही अन्य विभाग से अधिकारी उपस्थित हुए। जिसमे कृषि विभाग से बलवंत सिंह चौहान आजीविका मिशन से सीताराम रजक जल जीवन मिशन से नितिन मथुर किशन रघुवंशी आदित्य राजपूत सचिन शर्मा और रशीद बारशिफ उपस्थित रहे साथ ही पिछोर एसएफएसी वूमेन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के सीईओ बंदना रघुवंशी उपस्थिति रही इसके साथ शिवपुरी जिले की सृजन टीम उपस्थित रही जिसमें करेरा पिछोर और कोलारस के टीम सम्मिलित हुई जिसमें 25 गांव से लगभग 600 महिला किसान सम्मिलित हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में उन किसान महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्हें निम्न क्षेत्र में अच्छा काम किया है  प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को,बागवानी  करने वाले किसान और जो सब्जी के खेती कर रहे हैं उन किसानों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी जो योजनाएं भारत सरकार द्वारा गांव में चल रही है उनके लिए बताया गया किस प्रकार किस गांव के साथी इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं इसके बाद सृजन संस्था के अधिकारी अनिल डोरिया जी ने क्षेत्र में लगभग 5 साल से कार्य योजनाओं के बारे में बताया जिसमें जल जमीन जंगल खेती बागवानी से जो जो काम हो रहे हैं उनके बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमें किसान खेत तालाब बनवा सकता है अपने निजी क्षेत्र में किसान बागवानी लगवा सकता है प्राकृतिक खेती की जा रही है उत्तम क्वालिटी का हाइब्रिड बीज का उपयोग किसान कर रहे हैं इसके साथ सृजन की शिवपुरी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की बारे में जानकारी दी जिसमे 2341 इस कंपनी में सदस्य जुड़े हुए हैं  महिला उत्पादक समूह के रूप में समूह बनाए गए हैं सृजन संस्था की द्वारा से जिसके माध्यम से किसानों को लाभ मिलता है

breaking news

Close Menu