Ad Code

Responsive Advertisement

कल्चुरी शिवहरे समाज का प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ विशाल अन्नकूट संपन्न


शिवपुरी। शहर के युवराज होटल में कल्चुरी शिवहरे समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती को समस्त कल्चुरी शिवहरे समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाईं गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में शिवपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव उपस्थित हुईं। 
इस दौरान कार्यक्रम में समाज की उन प्रतिभाओं का सम्मान समारोह भी रखा गया जो जिले, प्रदेश, सहित समूचे देश में समाज का नाम रोशन और समाज को गौरवान्वित करने का कार्य कर रही है। वहीं 10 वी एवं 12 वीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों का भी सम्मान किया गया। 
इसी तारतम्य में समाज के प्रबुद्ध वर्ग, वरिष्ठ समाज सेवियों,पत्रकार, एडवोकेट्स सहित अनेक लोगो का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह् भेट कर सम्मानित किया गया। 
 इस अवसर पर कल्चुरी शिवहरे समाज द्वारा विशाल अन्नकूट का भी आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी लोगो ने भरपूर आनंद लिया तथा मंत्रमुग्ध हुए।
इस अवसर पर शिवहरे समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं दैनिक सांध्य तरूण समाचार पत्र के प्रधान संपादक डॉ. रामकुमार शिवहरे, शिवहरे समाज के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व कोलारस नगर पारिषद्  अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, महामंत्री एडवोकेट संतोष शिवहरे, वरिष्ठ संरक्षक एवं आबकारी ठेकेदार लालजी शिवहरे (दादा) पदम चौकसे, डॉ. महेन्द्र महाजन, दिलीप शिवहरे, कालूराम शिवहरे, सीताराम शिवहरे, महामंत्री पवन शिहवरे, मनोज शिवहरे, युवा जिला अध्यक्ष भागीरथ शिवहरे, मीडिया प्रभारी विपिन शिवहरे, और कल्चुरी शिवहरे समाज की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती निशा रविन्द्र शिवहरे, नेहा धर्मेन्द्र शिवहरे मीरा चौकसे, रेणु, शिवहरे रश्मि शिवहरे, सरिता शिवहरे, संगीता शिवहरे महिला मीडिया प्रभारी रेणुका शिवहरे सहित महिला कार्यकारिणी और समाज के युवा प्रबुद्ध वर्ग इत्यादी लोग उपस्थित रहे।

breaking news

Close Menu