Ad Code

Responsive Advertisement

स्थापना दिवस के मौके पर एसबीआई ने पाँच प्रतिभाओं को भेंट किए लैपटॉप

स्थापना दिवस के मौ


शिवपुरी। कार्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय क्षेत्र 5 शिवपुरी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के 69 वे स्थापना दिवस के अवसर पर गरीब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रतिभावान एवं जरूरतमंद 5 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप का वितरण किया गया जो कि अपने माता-पिता के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इस दौरान एसबीआई की क्षेत्रीय प्रबंधक ज्योति रंजन, उमेश श्रीवास्तव मुख्य प्रबंधक, प्रमोद पाल मुख्य प्रबंधक, आशीष दुबे मुख्य प्रबंधक, सुनील नामदेव प्रबंधक सीएसआर, आनंद राजे उप प्रबंधक एवं सेवा सदस्य सहित शिवपुरी नगर के भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक की गरिमामयी उपस्थित में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं में पूर्वी मांगरोरिया नरवर, आस्था चौधरी ग्राम बछौरा पोस्ट चकराना, अंकेश जाटव ग्राम साखनौर कोलारस, रंजीत अटेरिया ग्राम कुंवरपुर शिवपुरी, वैष्णवी आर्य श्योपुर को लैपटॉप प्रदाय किए गए। इस दौरान सभी बैंक अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संबोधित करते हुए लैपटॉप के लिए बधाई दी, साथ ही कहा कि इसका सदुपयोग करना और इसके उपयोग से अपनी पढ़ाई को और अधिक बेहतर बनाना है। छात्र-छात्राओं के पालकों ने इसके बैंक अधिकारियों का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पीयेगा वह घुर्राएगा: आनंद राजे


आनंद राजे उप प्रबंधक एवं सेवा सदस्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहूंगा उन माता-पिता को जिन्होंने ऐसी मेधावी प्रतिभाओं को जन्म दिया। आज जिले में नाम रोशन कर रहे हैं आगे चलकर यह देश में भी अपना रोशन करेंगे। श्री राजे ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पीयेगा वह घुर्राएगा इसलिए शिक्षा रूपी दूध को अवश्य पीना है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम भारतीय स्टेट बैंक का 69 वा जन्मदिवस मना रहे हैं। आप सभी भारतीय स्टेट बैंक में अपना खाता खुलवाकर उसकी सेवाओं का लाभ अवश्य उठाएं। साथ ही इस कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्हों बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों का आभार जताया। श्री राजे ने अंत में अपनी ओर से सभी प्रतिभाओं को एक प्रेरणादायक पुस्तक और पेन अपनी ओर से भेंट करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना।




breaking news

Close Menu