अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मध्य भारत प्रांत का अभ्यास वर्ग बीते दिनों 25 से 28 में तक भिंड जिले में संपन्न हुआ । यह प्रांत अभ्यास वर्ग 14 सत्रों में चला । इसमें विद्यार्थी परिषद की विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए अखिल भारतीय , क्षेत्रीय, प्रांत स्तरीय अधिकारियों व पदाधिकारियों का मार्गदर्शन सभी कार्यकर्त्ताओं को प्राप्त हुआ। इस वर्ग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की आगामी कार्य योजना एवं पूरे वर्ष भर होने वाली गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस अभ्यास वर्ग में शिवपुरी विभाग के कार्यकर्ता सम्मलित हुए । अभ्यास वर्ग के अंतिम दिन एवं अंतिम सत्र में मध्य भारत प्रांत की नवीन घोषणा की गई । वर्ग में शिवपुरी जिले की नवीन घोषणा हुई जिसमें विभाग प्रमुख मुकेश मिश्रा जी,जिला प्रमुख दीप ओझा एवं जिला संयोजक गौरव राजपूत बने । नवीन घोषणाओं के पश्चात विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है, तथा सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा नवीन दायित्वान कार्यकर्ताओं की बधाई दी गई।
Social Plugin