Ad Code

Responsive Advertisement

म. प्र. उर्दू अकादमी अवधेश का गजल संग्रह प्रकाशित कराएगी

कुलदीप आर्य शिवपुरी / मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग के अंतर्गत मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा 2022–23 के लिए शिवपुरी के वरिष्ठ साहित्यकार, सर्वश्रेष्ठ गीतकार और अपनी ग़ज़लों के लिए देश विदेश में पहचान बना चुके मशहूर शायर इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना ’अवधेश’ की सौ ग़ज़लों का संग्रह "मिल गई मंजिल मुझे” प्रकाशन हेतु स्वीकृत किया गया है । अवधेश के ग़ज़ल संग्रह की उर्दू पांडुलिपि को एक उच्च स्तरीय चयन समिति द्वारा प्रकाशन हेतु चयनित किया गया है ।  भारतीय भाषाओं में हिंदी के साथ घुल मिल चुकी उर्दू भाषा तहज़ीब की भाषा के रूप में जानी जाती है, इसे लिखना,पढ़ना और बोलना बहुत ही आसान है और भारत की संस्कृति में ये पूरी तरह रची बसी है । अवधेश ने अपनी ग़ज़लों में आम बोलचाल के शब्दों को शामिल करके अपनी ग़ज़लों को आम लोगों की पसंदीदा शायरी में शामिल कर दिया है । जनवरी 2023 में ग़ज़ल संग्रह ’ मिल गई मंजिल मुझे’ पाठकों के हाथ में पहुंचेगा । अवधेश के ग़ज़ल संग्रह में मुहब्बत, इबादत, अध्यात्म, आम लोगों के दर्द, देश भक्ति, सामाजिक सरोकार जैसे विषयों पर कहे गए अशआर से तैयार ग़ज़लें पढ़ने को मिलेंगी । आपने जो ज़िंदगी में कर लिया शामिल मुझे, अब सफ़र बाकी नहीं है, मिल गई मंजिल मुझे मतला से शीर्षक लिया गया है । अवधेश कुमार सक्सेना ’अवधेश’ ने अपने ग़ज़ल संग्रह के प्रकाशन की स्वीकृति प्रदान करने पर मध्य प्रदेश शासन, मुख्य मंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी, संस्कृति विभाग की मंत्री माननीय सुश्री ऊषा ठाकुर जी, मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी की निदेशक माननीय डॉ. नुसरत मेहदी जी एवं सभी पदाधिकारियों का हार्दिक आभार प्रकट किया है । ग़ज़ल संग्रह प्रकाशन की स्वीकृति पर शिवपुरी के साहित्य जगत द्वारा अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अवधेश को शुभकामनाएं दी जा रहीं हैं । अवधेश ने मध्य प्रदेश और शिवपुरी के सभी साहित्यकारों का हार्दिक आभार प्रकट किया है ।

breaking news

Close Menu