*✍कुलदीप आर्य शिवपुरी ।* शिवपुरी विधानसभा के ग्राम मझेरा की रहने वाली बेटी मुस्कान शेख ने न्यूजीलैंड में वेट लिफ्टिंग की प्रतियोगिता में 4 गोल्ड पदक जीतकर शिवपुरी के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है उसकी इस उपलब्धि पर शिवपुरी विधायक एवं खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने शुभकामनाएं दी है और मुस्कान के उज्जवल भविष्य की कामना की है खेल मंत्री श्रीमंत लगातार खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए प्रयासरत है जिसका परिणाम शिवपुरी की मुस्कान के रूप में सभी के सामने हैं मुस्कान न्यूजीलैंड से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची तो जहां पर उनका स्वागत किया गया एयरपोर्ट से केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के निवास पर पहुंची जहां पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी ।
आज शिवपुरी प्रथम नगर आगमन पर जगह जगह भव्य स्वागत किया जाएगा सबसे पहले मुस्कान स्टेडियम जाएंगी जहां पर खेल अधिकारी के के खरे के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया जाएगा जिसके बाद पुरानी शिवपुरी होते हुए नीलगर चौरहा, गुरुद्वारा, राजेश्वरी रोड़, तात्या टोपे पोलो ग्राउंड के सामने से होते हुए कोर्ट रोड़, माधव चौक,फिजिकल रोड होते हुए पटेल पार्क पहुंचेंगी जहां पर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अशोक अग्रवाल द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा शहर में स्वागत के लिए युवा वर्ग में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग भी मुस्कान का स्वागत करने के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं ।
*नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा करेंगी मुस्कान की अगवानी व भव्य स्वागत*
शिवपुरी की बेटी मुस्कान ने न्यूजीलैंड में वेट लिफ्टिंग की प्रतियोगिता में 4 गोल्ड पदक जीतकर शिवपुरी के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है आज शिवपुरी प्रथम नगर आगमन पर नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा मुस्कान की अगवानी करेंगी वहीं उनके द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा ।
Social Plugin