Ad Code

Responsive Advertisement

वीरांगना झलकारी बाई कोली की जयंती के अवसर पर कोली समाज ने लगाया जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर

कुलदीप आर्य 
शिवपुरी मध्य प्रदेश 
मो,नंबर 
96 85284 284

शिवपुरी / वीरांगना झलकारी बाई कोली जी की जयंती के शुभ अवसर पर जिला चिकित्सालय शिवपुरी पर कोली समाज द्वारा प्रातः 8:00 से 11:00 तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया       
 आयोजन मैं समाज के पुरुषों के साथ साथ महिलाओ ने भी बड चड्कर योगदान दिया और रक्तदान शिविर को सफ़ल बनाया इस दौरान
कोली समाज महिला मंडल से रकतदान करने वालो मे श्रीमती त्रिवेणी दीपक शाक्य, श्रीमती हेमलता सतीश माहौर व मनीषा शाक्य ,ओशीन अहमद, पुरुष मंडल से संदीप शाक्य, संजय कबीरपंथी, कन्हैया शाक्य, रामरूप शाक्य, मनोज शाक्य, बृजेश शाक्य, नंदकिशोर शाक्य, कार्यक्रम में दीपक शाक्य, संजय कबीर मनियर, श्रीमती कलपना सिनोरिया,  श्रीमती संध्या रामरूप शाक्य, श्रीमती रानी माहौर, करिश्मा सिनोरिया, शामिल रही।।

breaking news

Close Menu