Ad Code

Responsive Advertisement

नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने किया नगरपालिका कार्यालय में औचक निरीक्षण,उपस्थिति रजिस्टर में 1 दिन पूर्व ही लगा दी हाजिरी,उपस्थित कर्मचारियों को लगाई फटकार

कुलदीप आर्य शिवपुरी ब्यूरो


*शिवपुरी ब्यूरो ।* नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने मंगलवार को नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर अधीनस्थ शाखाओं का औचक निरीक्षण किया और कर्मचारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की इसी दौरान सफाई कर्मचारी शाखा के अंतर्गत पहुंचकर निरीक्षण किया गया तब उन्होंने शाखा के बाबू की टेबल पर सफाई कर्मचारियों के उपस्थिति पत्रक देखें तो वहां पर उन्हें 29 नवंबर के पत्रक के साथ-साथ 30 नवंबर का भी उपस्थिति पत्रक मिला जिसे देखकर नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों को फटकार लगाई तथा कहा कि मेरे रहते ऐसा घाल मेल नहीं चलेगा घाल मेल से बचने के लिए उन्होंने निर्देश दिए कि आगे से सफाई दरोगा और कर्मचारी उपस्थिति पत्रक भरेगा उसे वार्ड के पार्षद से वेरीफाई कराना पड़ेगा नहीं तो संबंधित कर्मचारी का वेतन काटा जाएगा । निरीक्षण के दौरान नपा अध्यक्ष ने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी अपनी टेबल पर आने वाले जनसामान्य के कार्यों को तुरंत निपटाए जिससे आम जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े किसी भी कार्य को अधूरा ना छोड़े क्योंकि जनता की काफी शिकायतें मुझे मिल रही हैं अगर जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो संबंधित कर्मचारी के विरोध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के साथ अनेक वार्डो के पार्षद और अधिकारी मौजूद रहें ।

breaking news

Close Menu