Ad Code

Responsive Advertisement

पहली बार भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण कल शिवपुरी में, महासम्मेलन को करेंगे संबोधितपहली

 

शिवपुरी। भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. चंद्रशेखर आजाद रावण पहली बार शिवपुरी जिले में महासम्मेलन को संबोधित करने 20 अगस्त को आ रहे हैं। गांधी पार्क मैदान में एससी, एसटी, ओबीसी और मुस्लिम एकता को लेकर आयोजित विशा महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। महासम्मेलन की तैयारियों युद्ध स्तर पर की जा रही हैं जिन्हें लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है। एड चंद्रशेखर आजाद को लेकर उनके समर्थक युवाओं में भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार विगत दिवस महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन संगठन की बैठक भीम आर्मी जिला अध्यक्ष रामेश्वर आजाद की अध्यक्षता में हुई और उनके सहयोगी भीम आर्मी जिला प्रभारी एड.संजय राज खेमरिया ने बताया कि भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड चंद्रशेखर आजाद  20 अगस्त को तमाम जनसमस्याओं को लेकर गांधी पार्क मैदान में आयोजित महासम्मेलन में आ रहे हैं। खेमरिया  ने बताया कि 20 अगस्त को हम सभी विधानसभा के लोगों को शिवपुरी गांधी पार्क मैदान में लेकर पूरी शिवपुरी नीली करेंगे। इसके साथ ही 20 अगस्त को बहुजन समाज के सभी साथियों शिवपुरी गांधी पार्क मैदान में पहुंचने की अपील की।

breaking news

Close Menu