Ad Code

Responsive Advertisement

यूक्रेन के खार्कीव में शिवपुरी का होनहार छात्र सहित अंचल के तीन छात्र फंसे छात्र व परिजनों ने लगाई सरकार से गुहार

यूक्रेन के खार्कीव में शिवपुरी का होनहार छात्र सहित अंचल के तीन छात्र फंसे

छात्र व परिजनों ने लगाई सरकार से गुहार



शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी से एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए छात्र रूस एवं यूक्रेन युद्ध की बजह से अपने ही कैंपस में कैद हो गए हैं। उनके सामने अब भोजन और पानी की समस्या पैदा हो गई हैं। खार्कीव विश्व विद्यालय प्रशासन ने  उन्हें अभी कैंपस से बाहर भेजने में हमले की आशंका के चलते असहमति व्यक्त की हैं, जबकि परिजन अपने बच्चों की चिंता में भयभीत हैं इसके संदर्भ में आज जिलाधीश से मुलाकात कर वस्तु स्थिति के बारे में बताया और मदद की गुहार लगाई हैं। 

जानकारी के अनुसार शिवपुरी के पूर्व जेलर विजय मौर्य के पुत्र हिमांशुराज इन दिनों यूक्रेन के खार्कीव इंटनेशनल महाविद्यालय एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र हैं उनके साथ श्योपुर जिले के दो छात्र धीरज शर्मा एवं ओम राठौर इन दिनों कॉलेज परिसर के तलघर में गोलीबारी एवं मिसाईल हमलों से बचाव के लिए दो दिन से छुपे हुए हैं। ऐसी परिस्थिति में महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा की दृष्टिगत रखते हुए उन्हें वापस अपने देश भारत भेजने में असहमति जताई हैं। अपने बच्चे की सुरक्षित वापसी के लिए उनके परिजन काफी परेशान हैं, हिमाशु राज की माँ श्रीमती माया मौर्य ने आज शिवपुरी जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह से गुहार लगाई हैं जिस पर जिलाधीश शिवपुरी द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया हैं जिसमें गृह मंत्रालय एवं प्रमुख सचिव को पत्र के माध्यम से सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 

रूस की सीमा से 78 कि.मी. दूर हैं खार्कीव महाविद्यालय

जिस जगह खार्कीव में अंचल के तीनों छात्र फंसे हुए हैं वह रूस की सीमा से महज 26 मील की दूरी पर हैं। परन्तु अभी तक रूसी सेना ने खार्कीव में कोई हमले नहीं किए हैं। जिससे वहां छात्र सुरक्षित हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव के बाद खार्कीव वहां का सबसे बड़ा शहर हैं। ऐसे में रूस की सेना का टारगेट जॉन खार्कीव तक आता हैं। अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसियों द्वारा प्रकाशित खबरों के आधार पर यदि देखा जाए तो रूस की सरकार ने यूक्रेन के आम नागरिकों के अलावा अन्य देशों के नागरिकों को कोई भी नुकसान न पहुंचाने का आदेश अपनी सेना को दिया हैं।

breaking news

Close Menu