Ad Code

Responsive Advertisement

दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बहुजन समाज पार्टी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कुलदीप आर्य शिवपुरी       
      शिवपुरी/धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी ने बताया कि भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति ,जनजाति के दलित ,शोषित, पीड़ितों  की हत्याएं अत्याचार बड़े पैमाने पर चरम सीमा पर हो रहे हैं हाल ही में दिनांक 14 फरवरी 2022 को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा  के राज्य मंत्री श्री सुरेश रांठखेड़ा जी की शह पर  अनुसूचित जाति के जाटव ग्राम कनाखेड़ी मैं गजराज सिंह, दिनेश जाटव के परिवार  के लड़के अखेराज  प्याज की पौध लेकर आ रहा था पीछे से ट्रैक्टर से धाकड़ समाज के लोगों ने एक्सीडेंट किया  और जमीन पर गिर पड़ा धाकड़ से विरोध करने पर उसी समय दा करो ने अपने मोबाइल से फोन लगाकर दर्जनों की संख्या में कुछ धाकड़ समाज के लोग अपराधी प्रवृत्ति के लोग बुला लिए गए जाटव परिवार पर दबंग प्रभावशाली धाकड़ समाज के लोगों द्वारा सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर लाठी , सरिया , कुल्हाड़ी लेकर जाटवों के टृयूववैल बोर् पर पहुंचकर घरों में घुसकर मारपीट की गई जिसमें दिनेश जाटव की पुत्री काजल के सिर में सरिया लगने से लहुलुहान होकर जमीन पर बेहोशी हालत में गिर पड़ी झगड़े की वजह से जाटव परिवार रात में ही इधर-उधर डर की वजह से भाग गए और पूरी रात भटकते  रहे 22   घंटे  बाद  घटना की जानकारी को मिलते ही बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष  धनीराम चौधरी को लगी तब आनन-फानन में इस जानकारी को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय रमाकांत पिप्पल जी को जानकारी को बताया माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के आदेश पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय से बातचीत कर इस मामले को संज्ञान में लिया बहुजन समाज पार्टी के द्वारा हस्तक्षेप कर पीड़िता काजल लड़की का पुलिस को आवेदन देकर पुलिस के द्वारा जिला चिकित्सालय शिवपुरी में मेडिकल करवाया गया और उसको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया पीड़िता काजल जाटव की रिपोर्ट पर से दबंग धाकड़ों को आरोपी बनाया जाना था उस पर से पुलिस प्रशासन पीडब्ल्यूडी के राज्य मंत्री के दबाव में आकर उल्टे ही काजल जाटव के परिवार पर लूट का मामला दर्ज करा दिया गया इसलिए इस जानकारी को बहुजन समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष माननीय इंजीनियर रमाकांत पिप्पल जी के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम श्रीमान कलेक्टर महोदय शिवपुरी को ज्ञापन देकर कहा गया कि पोहरी विधानसभा में ग्राम कनाखेड़ी थाना पोहरी में कृषक गजराज सिंह जाटव के परिवार के खिलाफ लूटपाट व 11/13 एमपीडीपीके  का झूठे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने तथा पीड़िता जाटव की रिपोर्ट पर से दबंग धाकडों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की है इसी क्रम में पोहरी विधानसभा में ग्राम फरारा थाना गोवर्धन के अंतर्गत  अनुसूचित जाति गिर्राज जाटव की सिर काट कर हत्या कर दी गई है उसकी पुलिस थाना गोवर्धन के द्वारा अभी तक धारा 302 का प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया गया है और पुलिस दवाब में आकर एक्सीडेंट का होना बताया जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है बहुजन समाज पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला तत्काल दर्ज किया जावे और हत्यारोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की बहुजन समाज पार्टी  मांग करती है जिला प्रशासन द्वारा कनाखेड़ी के दलितों के मामले में काजल की ओर से दबंग धाकड़ो के खिलाफ पोहरी थाना पुलिस के द्वारा एफ आई आर 7 दिवस के अंदर नहीं करती है तो बहुजन समाज पार्टी को मजबूरन आंदोलन करने के लिए विवस होगी जिले में घटनाओं के मामले में सबसे अधिक पोहरी  विधानसभा में भानगढ़ में जाटव की हत्या, सेंवड़ा में जाटव की गला काटकर हत्या, सेगाड़ा में जाटव की बंदूक से गोली मारकर हत्या सहिंडा में जाटव को जिंदा जला कर की गई हत्या, मिहावरा में जाटव की गोली मारकर हत्या की गई है अब बहुजन समाज पार्टी दलितों के साथ किसी प्रकार की कोई अन्याय अत्याचार या घटना होती है तो कतई बर्दाश्त नहीं करेगी अब बहुजन समाज पार्टी को जन आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन  होगा क्योंकि बसपा एक अनुशासित पार्टी है अनुशासन में रहकर ही ज्ञापन में सैकड़ों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

breaking news

Close Menu