Ad Code

Responsive Advertisement

दिव्यांग व अनाथ बच्चों को गिफ्ट बांटकर मनाया मकर संक्रांति महोत्सव- प्रतिवर्ष की भांति ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति ने किया आयोजन- मंगलम परिसर में बच्चों को बांटे गए गिफ्ट


कुलदीप आर्य   शिवपुरी।
शिवपुरी  /  ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति द्वारा रविवार को मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान मकर संक्रांति महोत्सव के अंतर्गत दिव्यांग और अनाथ बच्चों को गिफ्ट बांटे गए। ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति द्वारा हर साल यह आयोजन किया जाता है। रविवार को भी प्रति वर्ष की भांति आयोजन किया गया। मकर संक्रांति महोत्सव कार्यक्रम में मंच पर मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी मौजूद रहे।
दोनों ही अतिथियों ने यहां पर दिव्यांग और अनाथ बच्चों को उपहार बांटे। ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति के कार्यक्रम संयोजक एसकेएस चौहान ने बताया कि हर वर्ष उनकी समिति मकर संक्रांति पर यह आयोजन करती है। कार्यक्रम में मौजूद राज्यमंत्री प्रहलाद भारती ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों का उत्साह बढ़ाते हैं। कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भी बच्चों के लिए अपनी ओर से गर्म स्वेटर का वितरण कराया। कार्यक्रम में ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति से जुड़े हुए सदस्यगण कपिल गुप्ता सचिव, संजीव त्रिपाठी अध्यक्ष, प्रिया जैन, राजीव श्रीवास्तव, अनिल त्रिपाठी, बलराम चंदोलिया, प्रमोद शर्मा, शिखा भदौरिया, पीएल शाक्य, मनीराम रावत, ओपी गुप्ता, देवेंद्र जैन, कृष्ण द्विवेदी, अजय धनोतिया, पारस जैन, वीके जैन, अतुल प्रताप, आशुतोष, विशाल सिकरवार आदि मौजूद रहे। इसके अलावा समाजसेवी सीपी गोयल, रामशरण अग्रवाल, पूर्व सीएमओ रामनिवास शर्मा, रंजीत गुप्ता, यशवंत जैन, गोविंद्र सेंगर, नंदकिशोर ढींगरा, आदि मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में चाइल्डलाइन के द्वारा बच्चों को 1098 की जानकारी दी गई। इस मौके पर चाइल्डलाइन के टीम मेंबर मौजूद रहे।

breaking news

Close Menu