Ad Code

Responsive Advertisement

ग्राम सतरिया खुर्द में तीनों ठेकेदारों ने कराया बौद्ध विहार का निर्माण चल रही सात दिवसीय बौद्ध गाथा

कुलदीप आर्य शिवपुरी //प्रेस नोट प्रेस में धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी ने बताया कि शिवपुरी जिले के अंतर्गत  ग्राम सतरिया खुर्द में कोकसिंह प्रभाकर, बिहारीलाल प्रभाकर, नवीन प्रभाकर पुत्र चौथूराम प्रभाकर जी तीनों  ठेकेदारों ने बौद्ध विहार का निर्माण कराया जाकर बौद्ध विहार में महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित कराई गई हैं महात्मा ज्योतिराव फुले, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी, माता सावित्रीबाई फुले, संत शिरोमणि रविदास महाराज जी, परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जीअन्य महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित कराई गई है इन प्रतिमाओं का अनावरण परम पूज्य भंते जी संग रतन जी दिनांक 17 नवंबर 2021 को 12:00 बजे समस्त धम्म बंधुओं द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम की रूपरेखा 17 नवंबर 2021 से 24 नवंबर 2021 तक बौद्ध गाथा का प्रोग्राम इसके पर्वाचक माननीय सुमन प्रताप सिंह बौद्ध एवं उनकी समस्त टीम के साथ बौद्ध धम्म का कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जा रहा है तथा रात्रि 8:00 से 11:00 तक बौद्ध गाथा का कार्यक्रम किया जाता है जिसमें बौद्ध गाता के प्रवाचक सुमन प्रताप वौद्ध जी ने पाखंडवाद को खत्म कर बौद्ध धर्म के संबंध में मानव को जागरूक करने का बताया जा रहा है और इस बौद्ध गाथा में सर्व समाज के भाई भी आ जा रहे हैं और उनको समझ में भी आ रही है बहुजनों की सब बर्बादी लालबुझक्कड़ के द्वारा तरह-तरह के षडयंत्रपूर्वक हमारा सब धन होम पूजा हवन पूजा करा कर के नष्ट करा दिया गया है इसलिए हम लोग गरीब बड़ी दरगाह से जी रहे थे जब हमको महापुरुषों के संघर्ष का पता चला तब हम बहुजनों को जानकारी हुई है इसलिए चेतावनी के रूप में आप सभी जिला वासियों एवं बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों तथा मिशनरी जाबाज कार्यकर्ताओं से अपील की जाती है कि आप अधिक से अधिक संख्या में बुद्ध विहार सतेरिया खुर्द में जो बौद्ध गाथा का कार्यक्रम चल रहा है  उसमें भाग लेने का कष्ट करें।
कोविड-19 एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के नियमों का पालन किया जा रहा है।

breaking news

Close Menu