Ad Code

Responsive Advertisement

मासूम बच्चे शिवा की हत्या की निष्पक्ष जांच की जाए बसपा जिला अध्यक्ष धनीराम चौधरी

कुलदीप आर्य शिवपुरी/ नोट प्रेस विज्ञप्ति धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बसपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय  इंजीनियर रमाकांत पिप्पल जी के आदेश अनुसार आज दिनांक 12/11 2021 को दोपहर 02:00 बजे श्रीमान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन दिया गया जिसमें बहुजन समाज पार्टी की ओर से दिनांक 9 नवंबर 2021 की मासूम बच्चे की हत्या की घटना को लेकर करैरा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम गधाई थाना करैरा में सीसी रोड पुलिया के निर्माण कार्य के विबाद पर से अनुसूचित जाति अशोक जाटव के मासूम बच्चे शिवा की हत्या की घटना को लेकर निष्पक्ष कराए जाने एवं असामाजिक तत्वों के  पुलिस दबाव में आकर संदिग्ध एफ आई आर दर्ज की है  असामाजिक तत्व के द्वारा शांति भंग किए जाने से जिले में माहौल खराब स्थिति पैदा होने से बहुजन समाज पार्टी चाहती है कि जिले में शांति बनाए रखने हेतु एक पक्षीय कार्रवाई ना करते हुए इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने हेतु बहुजन समाज पार्टी  संज्ञान में लेते हुए बहुजन समाज पार्टी मांग करती है साथ ही साथ यह भी मांग कर दिया कि उक्त घटना में सम्मिलित दो आरोपी जो कि सीसी रोड ठेकेदार तहसीलदार श्रीमती रुचि अग्रवाल की मौजूदगी में यह सारा घटनाक्रम किया जाकर इसकी निष्पक्ष जांच करा कर प्रकरण में जबकि यह दोनों लोग मुख्य आरोपी बनाए जावें बहुजन समाज पार्टी द्वारा जिला एवं पुलिस प्रशासन का सदैव अनुशासन में रहकर ही पालन किया जाता है जिला पुलिस प्रशासन के किसी भी कार्य नहीं किया गया मैं आज तक कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया है हमारे पार्टी के कार्यकर्ता सदैव भारतीय संविधान के दायरे में रहकर शासन प्रशासन एवं कानून का पालन करते चले आ रहे हैं आज तक हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा की घटना को लेकर किसी प्रकार का कोई शांति भंग नहीं की हैहमारे कार्यकर्ता सदैव अनुशासन में रहकर ही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हैं यह की भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों पर बड़े पैमाने पर आने अत्याचार अपराध चरम सीमा पर हो रहे हैं ऐसी मारपीट अपहरण महिलाओं के साथ दुष्कर्म व हत्या हो रही है इस संबंध में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करें अनुसूचित जाति अशोक जाटव के पीड़ित परिवार के मासूम बच्चे की हत्या के मामले में ₹5000000/ पचास लाख रुपए की सहायता राशि, आवासीय पक्का मकान एवं परिवार में किसी को शासकीय नौकरी, आत्म सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस दिलवाये जाने एवं जब तक निष्पक्ष जांच ना होने तक पीड़ित परिवार को सुरक्षा हेतु सुरक्षा बल तैनात करने की बहुजन समाज पार्टी मांग करती है अगर सात दिवस के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो बहुजन समाज पार्टी को जन आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा ज्ञापन देने में बहुजन समाज पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी जॉन प्रभारी सुआलाल जाटव, संतसिंह आदिवासी जॉन प्रभारी शांतिदास फले जिला संगठन  मंत्री, करैरा विधानसभा अध्यक्ष संतोष जाटव, उपाध्यक्ष सुनील सरपंच, शंकरलाल कदम पूर्व लोकसभा प्रभारी, नवलसिंह धाकड़ जिला महासचिव , जिला बीव्हीएफ नंदकिशोर सूर्या ,सुरेश सरपंच जिला सचिव, रवि कुमार गोयल जिला सचिव, भागीरथ बौद्ध जिला सचिव, महेश कुमार जाटव पिछोर विधानसभा अध्यक्ष,बनवारी लाल जाटव विधानसभा अध्यक्ष कोलारस, जितेंद्र दहलवार विधानसभा कोषाध्यक्ष, विजयसिंह चौधरी,   प्रकाश जाटव सेक्टर अध्यक्ष पोहरी नगर अध्यक्ष मलखान सिंह बौद्ध नगर अध्यक्ष अरुण पालिया युवा नेता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राकेश ठेकेदार, पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश जाटव, श्यामलाल राजे पार्षद जोखूराम वरिष्ठ नेता सैकड़ों की संख्या में श्रीमान कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देने में शामिल हुए।
कोविड-19 एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के नियमों का पालन किया गया।

breaking news

Close Menu