शिवपुरी। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व स्वराज के मुख्य संयोजक, समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण किया। उन्होंने अपने निज निवास कमलागंज के बगीचे में पौधे रोपित किए और कहां कि पौधरोपण हर व्यक्ति को करना चाहिए हैं। परंतु उसका संरक्षण भी होना चाहिए जिस प्रकार से हम अपने परिवार के सदस्यों का भरण पोषण करतें हैं ठीक उसी प्रकार से पौधे को हमें समय समय पर उसमें पानी देकर उसकी देखभाल करनी चाहिए हैं। कहीं भी पौधरोपण करना ठीक है परंतु उसका संरक्षण और उसकी देखभाल भी बहुत ही आवश्यक है। स्वराज के मुख्य संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले के साथ एकता परिषद के जिला संयोजक रामप्रकाश शर्मा,धर्मेन्द्र गुर्जर, नीरज कुमार छोटू,सूरज शर्मा आदि लोग मौजूद थे।
Social Plugin