शिवपुरी /पोहरी ताहसील में नवीन नगर परिषद पोहरी में माननीय श्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा जी राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशन नवीन कार्यों की भूमिका का श्री गणेश हो चुका है इसी क्रम में पोहरी नगर परिषद में सीएमओ के रूप में पदस्थ श्री पूरन सिंह कुशवाहा जी के साथ पोहरी के विभिन्न स्थानों पर नए कार्यों को किस तरह से किया जा सकता है इसके लिए रूपरेखा तैयार करने के लिए सीएमओ साहब श्री पूरन सिंह जी और कार्यपालन यंत्री श्री के के दुबे जी सब इंजीनियर श्री राजीव पांडे जी एवं एनके गुप्ता जी के साथ मुझे विभिन्न क्षेत्रों में जाने का अवसर मिला । उम्मीद है कि आमरैया क्षेत्र पोहरी चौराहा पार्क पोहरी बस स्टैंड एवं शांति धाम पर नवीन आवश्यक कार्य प्रारंभ किया जाएगें ।
Social Plugin