*कुलदीप आर्य शिवपुरी*/शिवपुरी। शहर के फतेहपुर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क वार्ड नं 15 फतेहपुर चौराहे पर स्थानीय लोगों व डॉ भीमराव अंबेडकर युवा मित्र मंडल फतेहपुर के द्वारा भीषण बीमारी कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिग और नियमों को ध्यान में रखते हुए जमीन पर गोले बनाकर और मास्क पहनकर तथा हाथों को सेनेटाइजर कर भारतीय संविधान के शिल्पकार, स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री, भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में शामिल डॉ भीमराव अंबेडकर युवा मित्र मंडल के सदस्यों के द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर उनको नमन किया एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी भीषण बीमारी के कारण आज़ हमारा देश विषम परिस्थितियों से गुज़रा रहा हैं हमें सरकार और शाशन के नियमों का पालन करते हुए परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती बनाना चाहिएं है। और आज़ के युवाओं को उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उनकी महानता हमारे लिए प्रेरणादायक हैं। इस दौरान स्थानीय युवाओं में से सुधीर आर्य वार्ड क्रमांक 14 पार्षद ,अरुण शर्मा पार्षद वार्ड नं 15 हरगोविंद ,जाटव, महेंद्र आर्य,संदीप आर्य राजेश आर्य, नवीन गोलियां, आकाश जाटव, गणेश जाटव ,अजित सेहर, राजेश गोलियां देवेन्द्र उछाड़िया, अभिषेक उदेनिया, पवन, उछाड़िया, प्रशान्त आर्य,अमन आर्य, निहाल उछाड़िया, अनिल आर्य, जगदीस जाटव, सहज जाटव,राज जाटव,आदि स्थानीय लोगों ने एक एक कर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ,एव मिष्ठान वितरण किया गया व बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर सभी वार्ड वासि मौजूद रहे
Social Plugin