Ad Code

Responsive Advertisement

अनजान फिटनेस क्लब द्वारा बदरवास में आयोजित की गई आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता


Kuldeep arya shivpuri:-9685284284

  शिवपुरी :- बदरवास नगर में दिनांक 26 नवंबर 2023 को अंजान फिटनेस क्लब द्वारा आर्म्स रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें कई प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर श्री चेतन कुशवाह विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप यादव जी (सेल टैक्स इंस्पेक्टर) एवं कपिल परिहार कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री डॅा. रतीराम अंजान (रिटायर A.V.F.O) विशेष अतिथि अशोक  परिहार एवं वंशकार जी ,महेंद्र कुमार आर्य ,भारत अनजान, कुलदीप आर्य( पत्रकार ),रामकुमार ग्वाल कौशल ग्वाल परवल कुशवाहा
कृष्णपाल धाकड़ विनय चतुर्वेदी आकाश मित्तल नरेंद्र करसोरिया आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रतियोगिता में अनजान फिटनेस क्लब  के सभी युवाओं ने  बढ़ चढ़कर कर भाग लिया  बदरवास नगर  मे यह प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की गई जिसमें कई प्रतिभागियों ने भाग लिया इस   आयोजन में युवाओं में उत्साह देखने को मिला यह आयोजन लोगों में आए फिटनेस के प्रति जागरूकता लाने के प्रति सजग रहने के लिए किया गया 
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों के लिए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस कार्यक्रम सभी लोग मौजूद रहे

breaking news

Close Menu