शिवपुरी ---जिले की कोलरस विधानसभा क्षेत्र के बसपा के उम्मीदवार नवल धाकड़ द्वारा नामांकन फार्म के अंतिम दिन सोमवार को हजारों समर्थकों के साथ कोलारस निर्वाचन अधिकारी मोतीलाल अहिरवार, की समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया बीएसपी उम्मीदवार नवल धाकड़ कोलारस विधानसभा क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय बने हुए हैं जिसके चलते सोमवार को उनके नामांकन दाखिल के दौरान विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रभारी अर्जुन राजे, विधानसभा अध्यक्ष राजाराम जाटव, जिला प्रभारी सुआलाल जाटव, वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज धाकड़, एवं कोलारस विधानसभा क्षेत्र के हजारों समर्थक उनके साथ रहे इस दौरान धाकड़ ने कहा कि बसपा, के मूल वोट बैंक के साथ-साथ समाज के वोट बैंक का हमें पूरा समर्थन मिल रहा है अन्य समाज का भी हमें भरपूर समर्थन मिल रहा है आगामी 17 नवंबर को होने वाले मतदान में लोग एक समाज विशेष के दोनों उम्मीदवारों को छोड़कर बसपा के पक्ष में मतदान करेंगे,बसपा और कोलारस विधानसभा सीट काफी लंबे अंतराल के साथ जितने में सफल होगी, इस दौरान नवल सिंह धाकड़ ने बीएसपी कार्यकर्ताओं और अपने समाज के लोगों को साथ में लेकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए एक रैली निकाली बता दें नवल धाकड़ कोलारस से बीएसपी के प्रत्याशी हैं भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशी दोनों ही यादव समाज से आते हैं साथ ही कोलारस में इस बार जनता जिस मूड में हैं उसके चलते क्षेत्र में बीएसपी प्रत्याशी नवल धाकड़ की स्थिति काफी मजबूत बताई जा रही है।
Social Plugin