करैरा विधानसभा से सेवानिवृत्त एसडीओ महदोरिया ने कांग्रेस के दावेदार के रूप में ठोकी ताल
गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से जुडऩे के लिए कर रहे प्रेरित
कुलदीप आर्य :-9685284284
शिवपुरी। अपने जीवन का एक लंबा समय शासकीय सेवा में बिताने के बाद एसडीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए रामरूप महदोरिया में उत्साह और ऊर्जा आज भी उतनी ही नजर आती है जितनी कि उनके द्वारा सरकारी नौकरी के शुरूआती समय थी। शुरूआत तो वह आज भी कर रहे हैं, लेकिन अब सरकारी नौकरी की नहीं, बल्कि जनता का एक सच्चा हमदर्द और सेवक बनने की। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस से अपनी राजनीति के रूप में दूसरी पारी का आगाज भी कर दिया है और वह करैरा विधानसभा से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। भले ही महदोरिया राजनीति के मैदान में नए हों, लेकिन राजनीति का सच्चे अर्थों में मतलब जनमानस की सेवा करना होता है तो इसे वह शासकीय नौकरी के समय से ही करते आ रहे हैं, लेकिन उस दौरान उनके ऊपर बंधिशें होने के कारण उस लिहाज से नहीं कर पा रहे थे जिस मंशा से वह करना चाहते थे।
अब शासकीय नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें जनमानस की सेवा करने का अवसर मिला है तो वह इसे छोडऩा नहीं चाहते। श्री महदोरिया का मानना है कि जनमानस की सेवा तो वह बिना राजनीति के भी कर सकते हैं, लेकिन उसका दायरा सीमित होगा जबकि बड़ेे स्तर पर जनसेवा के लिए जन का प्रतिनिधि होना आवश्यक है ऐसी स्थिति में उन्होंने चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। श्री महदोरिया प्रतिदिन करैरा विधानसभा के गांवों में पहुंचकर न केवल जनसंपर्क कर रहे हैं, बल्कि लोगों को कांग्रेस की मजबूत विचारधारा से भलीभांति परिचित करा रहे हैं। परिणामस्वरूप लोग उनके साथ कंधे से कंधा मिलकर चलने के लिए तैयार हो रहे हैं और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए आगे आ रहे हैं।
सतत जनसंपर्क से मिल रही मजबूती
श्री महादोरिया अपने समर्थकों के साथ अभी दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर चुके हैं, साथ ही विधानसभा क्षेत्र में होने वाले सभी समाजों के वैवाहित कार्यक्रमों, धार्मिक कार्यक्रमों जैसे भागवत कथा सहित अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत कर रहे हैं।
Social Plugin