*बहुजन समाज पार्टी का संगठन समीक्षा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित*
*कुलदीपआर्य 9685284284*
शिवपुरी/बी एस पी जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी ने बताया कि शिवपुरी जिले की विधानसभाओं में 10 फरवरी 2023 को संगठन समीक्षा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आ योजन मैदान अनाज मंडी के पास किया गया जिस के मुख्य अतिथि जोन प्रभारी माननीय संत सिंह आदिवासी जी विशेष अतिथि सुआ लाल जाटव जी जिला प्रभारी एवं माननीय डॉक्टर द्वारका प्रसाद धाकड़ जी विशिष्ट अतिथि माननीय धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष शिवपुरी रहे
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कल्याण राजे जी विधानसभा अध्यक्ष पोहरी ने की कार्यकर्ताओं से संतसिंह आदिवासी जी ने अपने उद्बोधन में कहा गया कि इस बार 2023 में मध्य प्रदेश मैं लंगड़ी सरकार बसपा के द्वारा होगी मंत्री बनेंगे विशेष अतिथि सुआ लाल जाटव जी के द्वारा कहां गया कि लोकसभा चुनाव 2019 में हुआ था बीएसपी का प्रत्याशी लोकेंद्र राजपूत कांग्रेस में विलय हो गया था जिसकी वजह से परम आदरणीय माननीय बहन कुमारी मायावती जी के आदेश पर लोकसभा के क्षेत्र के जिला अध्यक्षों से कहा गया कि हमारा प्रत्याशी हाथी है माननीय बहन जी ने अपील छपवा कर इधर भेजी गई और उन अपीलों को शिवपुरी, अशोकनगर, गुना जिले में प्रचार प्रसार किया गया क्योंकि हमारा कैडर बोट है पार्टी का सच्चा बोट होने के कारण हमें 57000 वोट हाथी चुनाव चिन्ह पर पड़े और कांग्रेसी प्रत्याशी ज्योतिराज सिंधिया को चुनाव हारने मुंह देखना पड़ा जिला अध्यक्ष धनीराम चौधरी जी ने कहा गया की पोहरी विधानसभा में हमारा बीएसपी का 40000 वोट है और इस बार हम 70000 वोट क्रास करेंगे और हमारा विधायक बसपा से भारी मतों से जीत कर भोपाल विधानसभा में पहुंचेगा क्योंकि हमारा प्रत्याशी से कोई लेना-देना नहीं रहता हमारा प्रत्याशी चुनाव चिन्ह हाथी होता है इसी क्रम में जिले में हमारे कार्यक्रम शिवपुरी विधानसभा के नयागांव वरेला चौराहा माता अवंती बाई लोधी की प्रतिमा के पास में दिनांक 6 फरवरी 2000 23 को रविदास जयंती का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय रमेश डावर जी प्रदेश प्रभारी रहे और इस बार st का बोट मतदाता भारी संख्या में हाथी चुनाव चिन्ह पर वोट करेगा तथा कोलारस विधानसभा के अंतर्गत बदरवास में दिनांक 7 फरवरी 2023 को माता रमाबाई अंबेडकर जयंती का आयोजन साक्षी गार्डन में किया गया जिस के मुख्य अतिथि माननीय इंजीनियर रमाकांत पिप्पल जी प्रदेश अध्यक्ष बसपा के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा था कि इस बार मध्यप्रदेश में वर्ष 2023 होने वाले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार होगी माननीय प्रदेश अध्यक्ष ने जिले के कार्यकर्ताओं को आदेश देते हुए कहा गया कि गांव चलो अभियान के अंतर्गत प्रत्येक पोलिंग बूथ बूथ पर जाकर अपने संगठन को मजबूत करें सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प देते हुए कहा गया कि इस बार शिवपुरी जिले से तीन विधायक चुनाव जीता कर आपको सौंपेंगे जिले में लगातार कार्यक्रम हमारे निरंतर चल रहे हैं काफी भीड़ के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं ।
Social Plugin