Ad Code

Responsive Advertisement

भाजपा के एक दर्जन उम्मीदवारों में से आधे उम्मीदवार दे चुके हैं कांग्रेस में टिकट के लिये वायोडाटा

भाजपा के एक दर्जन उम्मीदवारों में से आधे उम्मीदवार दे चुके हैं कांग्रेस में टिकट के लिये वायोडाटा 



कैलाश कुशवाह शुक्रवार को थामेंगे कांग्रेस का दामन, कोलारस में कमलनाथ की विशाल आम सभा मार्च में

कोलारस - शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की विशाल आम सभा आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आयोजित की जा रही है जिसमें पोहरी क्षेत्र के बड़े नेताओं में शामिल कैलाश कुशवाह कांग्रेस से उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगें कैलाश कुशवाह पोहरी क्षेत्र में जाने पहचाने नेताओं में शामिल है कैलाश कुशवाह को कांग्रेस पार्टी पोहरी से उम्मीदवार बना सकती है इसी को लेकर वह शुक्रवार को कमलनाथ की सभा में कांग्रेस का दामन थाम रहे है। 

कोलारस विधानसभा क्षेत्र के खतौरा एवं खरई क्षेत्र में कांग्रेस प्रदेश कमलनाथ की विशाल आम सभा अगले माह मार्च में होने की जानकारी कांग्रेस के सूत्रों से निकलकर सामने आ रही है भाजपा से टिकिट मांगने वाले एक दर्जन कार्यकर्ताओं में से आधा दर्जन भाजपा के नेता भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस में भी टिकिट की शर्त पर वायोडाटा दे चुके है कांग्रेस की हम बात करे तो कांग्रेस मूल कांग्रेसी को उम्मीदवार बनाती है अथवा आयतित कार्यकर्ता को उम्मीदवार इस सबाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि हम सर्वे के आधार पर अथवा जीतने वाले व्यक्ति को ही उम्मीदवार बनाऐंगे वह कांग्रेस का मूल कार्यकर्ता हो अथवा कांग्रेस में शामिल आयतित कार्यकर्ता हो कांग्रेस पिछोर, करैरा की तरह पोहरी एवं कोलारस में बड़ा दाव खेलने की तैयारी में है कांग्रेस के एक बड़े नेता ने बताया कि पोहरी में कैलाश कुशवाह कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते है पिछोर एवं करैरा में वर्तमान विधायक का उम्मीदवार बनना तय है वही कोलारस से कांग्रेस जिताऊ उम्मीदवार की खोज में है जिसमें वहुसंख्यक समाज के रूप में धाकड़, यादव में से किसी एक जिताऊ नाम की तलाश में कांग्रेस कोलारस में सक्रिय है। 


breaking news

Close Menu