Ad Code

Responsive Advertisement

शॉर्ट सर्किट से श्योपुर उप जेलर के घर भड़की आग, फायरब्रिगेड और पड़ोसियों की मदद से बुझाई आग


शिवपुरी/ शहर में रहने वाले श्योपुर के जेलर के घर की पहली मंजिल पर एकाएक आग लपटे उठता देख हड़कंप मच गया। जिस वक्त घर में आग लगी, उस समय जेलर का लड़का अकेला घर मे मौजूद था। गनीमत रहीं कि पड़ोसियों और फायरब्रिगेड की मदद से समय रहते आग पर काबू पाया गया।




जानकारी के अनुसार श्योपुर जेलर बीएस मौर्य श्योपुर ही थे चूंकि उनकी पत्नी भी शासकीय कर्मचारी है रविवार छुट्टी होने के चलते वह शनिवार को ही अपने पति के यहां श्योपुर निवास पर चली गई थी। इसी दौरान जेलर बीएस मौर्य का बड़ा बेटा डॉ कपिल मौर्य ग्वालियर वायपास के पास स्थित घर पर अकेला था। रविवार की शाम जेलर के घर के पहले माले पर एकाएक आग भड़क गई। आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट का होना बताया गया है।


शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने पहले माले पर रखे सोफा को अपनी चपेट में ले लिया, इसके बाद अन्य सामान भी धू-धू कर जलने लगा। आग की लपटों को देख हड़कंप की स्थिति बन गई थी। डॉ. कपिल मौर्य आगजनी की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी थी तब तक डॉ. कपिल सहित अन्य पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालते हुए (टिल्लू) पानी की मोटर की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रखा। इसके बाद समय पर फायर बिग्रेड भी पहुंच गई। जिसके बाद आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया।

breaking news

Close Menu