Ad Code

Responsive Advertisement

शिव बाबा की बरात, कलश यात्रा, शोभा यात्रा, महाशिवरात्रि 18 फरवरी को नगर में निकाली जायेगी

कुलदीप आर्य शिवपुरी/ 9685284284
शिवपुरी । प्रतिवर्ष की भंाति इस वर्ष भी ब्रहमकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिव बाबा की बरात, कलश यात्रा, शोभायात्रा, महाशिवरात्रि 18 फरवरी शनिवार को दोपहर 1 बजे ए.बी. रोड़ पर स्थित वर्मा काॅलोनी में मुकेश त्यागी ‘गोल्डी महाराज’ के निवास से आरंभ होकर झांसी तिराहा गुरूद्वारा चैराहा, राजेश्वरी रोड़, अग्रसेन चैक, अस्पताल चैराहा (महावीर स्तंभ) कोर्ट रोड़, माधव चैक होते हुए ब्रहमकुमारी प्रजापिता आश्रम सिद्धेश्वर मंदिर केह सामने पहुंचेगी। 
जारी पे्रस विज्ञाप्ति में ब्रहमकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख बी.के. शबनम बहनजी ने बताया कि शिव बाबा की बरात, कलश यात्रा, शोभायात्रा मार्ग में भव्य स्वागत किया जायेगा तथा श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद वितरण किया जायेगा। समस्त धर्म प्रेमियों से प्रेस विज्ञाप्ति में अनुरोध किया गया है कि वह शिव बाबा की बरात, कलश यात्रा व शोभा यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ करे।


breaking news

Close Menu