Ad Code

Responsive Advertisement

बहुजन समाज पार्टी ने बहन कुमारी मायावती जी के 67 वें जन्मदिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप मे मनाया

कुलदीप आर्य शिवपुरी 
प्रेस नोट प्रेस विज्ञप्ति में धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी ने बताया कि  15 जनवरी 2023 को 11:00 बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में देश में सामाजिक परिवर्तन की महानायिका सर्व समाज के सम्मान एवं स्वागत स्वाभिमान के प्रतीक बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद परम आदरणीय माननीय बहन कुमारी मायावती जी के 67 वें जन्मदिन के अवसर पर जन कल्याणकारी दिवस समारोह का आयोजन कार्यक्रम स्थल एचडीएफसी बैंक माधव चौक चौराहा शिवपुरी में किया जा रहा है इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय रमेश डावर जी प्रदेश प्रभारी बसपा मध्य प्रदेश 
विशेष अतिथि सुआलाल जाटव जी जिला प्रभारी, डॉ द्वारका प्रसाद धाकड़ जी जिला प्रभारी तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष धनीराम चौधरी ने की
माननीय बहन जी का जन्मदिन 15 जनवरी 2023 को पूरे देश में माननीय बहन कुमारी मायावती जी का जन्मदिन पार्टी के कार्यकर्ता हर्षोल्लास के साथ एक जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया क्योंकि माननीय बहन जी के संघर्ष को देखते हुए त्याग और बलिदान को संघर्ष दलितों शोषित पीड़ितों के हितेषी अन्याय अत्याचार के खिलाफ तत्पर तैयार रहती हैं मुख्य अतिथि रमेश  डाबर प्रदेश प्रभारी जी के द्वारा अपने उद्बोधन में तमाम sc-st ओबीसी मायनोरिटी से संबंधित घटना को लेकर मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा कि अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग के लोगों पर बड़े पैमाने पर अन्याय अत्याचार हो रहे हैं और सामंत शाही करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश की भोपाल विधानसभा में भाजपा के सीएम माननीय शिवराज सिंह चौहान जैसे एक संवैधानिक पद पर रहते हुए सरकार को चलाते हुए उनको भी बड़ी अभद्र गाली गलौज दी गई फिर भी सरकार के सामने ही करणी सेना के लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए था और साथ ही साथ कहा गया कि सरकार के खुफिया तंत्र सीआईडी सीबीआई सीसी फुटेज कैमरे के होते हुए भी यह सब हो रहा है तो आम जनता को भाजपा सरकार क्या बचाएगी सरकार में बहन बेटी महिला सुरक्षित नहीं है मासूम बच्चियों के साथ को  दुष्कर्म बलात्कार  के मामले बड़े पैमाने पर हुए हैं किसान भारी पैमाने पर सरकार से दुखी होकर कई किसानों ने फांसी  लगाकर आत्महत्या की उनको रोकने के लिए  बहुजन समाज पार्टी  मध्यप्रदेश में 2023 में कार्यकर्ताओं के संकल्प को लेते हुए बसपा की सरकार होगी इसकी तकदीर और तस्वीर आमजन नागरिकों एससी ,एसटी, ओबीसी मायनोरिटी के भाइयों की  सरकार होगी तभी उनको मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा। इसी क्रम में भीम मिशनरी गायक सुमन प्रताप चौधरी को भी आड़े हाथ लिया गया और कहा गया कि ऐसे लोगों को कार्यक्रम में नहीं बनाना चाहिए क्योंकि कोई का भी मंच पर यह लोग चले जाते हैं इनका कोई भी मिशन नहीं है तब सोन प्रताप चौधरी मिशनरी गायक ने मंच से समस्त  जनता के सामने कहा गया कि मैं बहुजन समाज पार्टी के मंच के अलावा किसी मंच पर नहीं जाऊंगा मैं अपने पुत्र की कसम खा कर के संकल्प लिया बहन जी जन्मदिन के शुभ अवसर पर जन कल्याणकारी दिवस समारोह के कार्यक्रम में गांव गांव से महिला पुरुष कार्यकर्ता हजारों की संख्या में बहन जी के जन्मदिन को मनाने हेतु शामिल हुए।

breaking news

Close Menu