Ad Code

Responsive Advertisement

करसेना में राकेश जाटव की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या,, हत्या कर खेत पर फैकी लाश

कुलदीप आर्य शिवपुरी /करसेना  भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति ,जनजाति के दलित ,शोषित, पीड़ितों  की हत्याएं अत्याचार बड़े पैमाने पर चरम सीमा पर हो रहे हैं एक और अनुसूचित जाति का हत्या का मामला सामने आया है कि आज दिनांक 23/ 01/2022को पोहरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम करसेना थाना सुभाषपुरा में राकेश जाटव पुत्र श्री मंसाराम जाटव दिनांक 22/01/2022 की रात्रि में मोबाइल नंबर 7049257961 के काल कर वुलाकर दरिन्दो ने  कुल्हाड़ी से निर्मम  हत्या के मामले जानकारी प्राप्त हुई तब मेरे द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय से काल व मैसेज के माध्यम से राकेश जाटव की हत्या की घटना के मामले की जानकारी को बताया और इस प्रकरण को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लें तब मैं अपनी पार्टी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली गई इसी क्रम में राकेश जाटव के शव का पीएम डॉक्टरों के पैनल से कराए जाने हेतु बहुजन समाज पार्टी द्वारा मांग  हत्यारोपियों ने  निर्मम हत्या कर दी गई है इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच की जा कर हत्या आरोपियों  के खिलाफ तत्काल धारा 302 का प्रकरण पंजीबद्ध किया जावे तथा हत्यारोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जावे तथा मृतक के परिवारजनों में से पत्नी ममता, मासूम छोटे-छोटे नावालिग वच्चे सूरज, सुरेन्द्र, पुत्री कुमारी सरिता वृद्ध मां को भरण पोषण एवं शिक्षा दीक्षा हेतु1000000 रुपए की सहायता राशि, 2 हेक्टेयर भूमि, शासकीय नौकरी ,आत्म सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस दिलवाने की जिला प्रशासन से मांग की  तथा राकेश जाटव के ग्राम करसेना थाना सुभाषपुरा की गई निर्मम हत्या के मामले में राकेश जाटव के शव का पीएम डॉक्टरों के पैनल द्वारा कराया गया थाना प्रभारी सुभाषपुरा श्री सुनील राजपूत जी, पुलिस थाना गोवर्धन थाना प्रभारी श्री नरवरिया जी से  परिवारजनों के समक्ष कहा गया कि आप तत्कालीन निष्पक्ष जांच कर इस हत्या के मामले में  24 घंटे में हत्यारोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की बहुजन समाज पार्टी की मांग करती है मृतक के परिवारजनों के समक्ष पार्टी की टीम के साथ रहकर राकेश जाटव के शव का अंतिम संस्कार कराया गया जिसमें सैकड़ों बसपा कार्यकर्ता शामिल हुए

breaking news

Close Menu