शिवपुरी ब्यूरो -उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म करने की *अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025* हो गई है एमपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के ऐसे छात्र-छात्राएं जो कक्षा 8 में किसी भी विद्यालय में *हिंदी अथवा अंग्रेजी माध्यम* से अध्ययनरत हैं वह छात्र-छात्राएं 15 फरवरी तक प्रवेश परीक्षा के लिए किसी भी एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं *विशेष* 1.उत्कृष्ट विद्यालय में इस वर्ष से 100 सीटर बालक तथा 100 सीटर बालिका छात्रावास की सुविधा भी प्रारंभ हो गई है 2.प्रतिवर्ष उत्कर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहता है 3.विद्यालय के छात्र-छात्राएं एमपी टॉप 10 में भी अपना स्थान दर्ज कर रहे हैं 4.इस वर्ष कक्षा 12 के छात्र दुष्यंत भार्गव तथा काव्या श्रीवास्तव को स्कूटी क्रय करने हेतु *90 हजार रुपए* की राशि मध्य प्रदेश सरकार से प्राप्त हुई है5.इस वर्ष उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा 12 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने के फलस्वरूप मुख्यमंत्री मेधावी योजना के अंतर्गत रिकॉर्ड *288* बच्चों को *₹25000 की राशि लैपटॉप*हेतु प्राप्त हो रही है
Social Plugin