अखिल भारतीय साप्ताहिक आवासीय गीता स्वाध्याय शिविर दिनांक 11 फरवरी से 18 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित
आत्मीय बंधुओ गीता का स्वभाव करते हुए उसके अनुसार जीवन शैली बनाने की उद्देश्य से विश्व प्रगतिशील प्रतिवर्ष अनेक प्रकार के शिक्षणात्मक एवं प्रचार आत्मक कार्यक्रमों का आयोजन करता है इसी क्रम में गीता स्वाध्यायियों के कौशल विकास हेतु अखिल भारतीय साप्ताहिक आवासीय गीता स्वाध्याय शिविर का आयोजन मकर स्नान के अवसर पर तीर्थराज प्रयागराज में कर रहा है इस अवसर पर माघ मास में मकर के सूर्य में तीर्थराज प्रयाग में त्रिवेणी तट पर तंबू में आवास हो रहा है इसमें गीता स्वाध्याय साधना हेतु आप सादर आमंत्रित हैं शिविर की विशेषताएं मकर स्नान के साथ गीता स्वाध्याय नियमित दिनचर्या के जीवन के आनंद का अभ्यास गीता का शुद्ध उच्चारण स्वभाव शिक्षक हेतु प्रशिक्षण गीता प्रवचन संगठन आत्मक कार्य पद्धति मे आयोजन करता विश्व गीता प्रतिष्ठानों सहयोग वेदांत देसिक सेवा संस्थान है इस शहर में मुख्य रूप से उपस्थित श्री ओम प्रकाश शिवहरे, संभागीय प्रभारी (दैनिक ऊष्मा की आवाज समाचार पत्र), श्रीमती महादेवी शिवहरे, श्रीमती शकुंतला तिवारी, करेरा श्री सुधीर भार्गव, श्रीमती शशि भार्गव, श्री रमेश चंद्र कोठारी श्रीमती कोठारी श्री विष्णु प्रसाद शर्मा जी आदि नागरिक एवं संस्था के सदस्य मौजूद रहे इस कार्यक्रम में लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और जो सेवा में बताया जा रहा है उसे दिनचर्या को अपने दैनिक जीवन में बदलाव ला रहे हैं
Social Plugin