Ad Code

Responsive Advertisement

अखिल भारतीय साप्ताहिक आवासीय गीता स्वाध्याय शिविर दिनांक 11 फरवरी से 18 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित

अखिल भारतीय साप्ताहिक आवासीय गीता स्वाध्याय शिविर दिनांक 11 फरवरी से 18 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित
आत्मीय बंधुओ गीता का स्वभाव  करते हुए उसके अनुसार जीवन शैली बनाने की उद्देश्य से विश्व प्रगतिशील प्रतिवर्ष अनेक प्रकार के शिक्षणात्मक एवं प्रचार आत्मक कार्यक्रमों का आयोजन करता है इसी क्रम में गीता स्वाध्यायियों के कौशल विकास हेतु अखिल भारतीय साप्ताहिक आवासीय गीता स्वाध्याय शिविर का आयोजन मकर स्नान के अवसर पर तीर्थराज प्रयागराज में कर रहा है इस अवसर  पर माघ मास में मकर के सूर्य में तीर्थराज प्रयाग में त्रिवेणी तट पर तंबू में आवास हो रहा है इसमें गीता स्वाध्याय साधना हेतु आप सादर आमंत्रित हैं शिविर की विशेषताएं मकर स्नान के साथ गीता स्वाध्याय नियमित दिनचर्या के जीवन के आनंद का अभ्यास गीता का शुद्ध उच्चारण स्वभाव शिक्षक हेतु प्रशिक्षण गीता प्रवचन संगठन आत्मक कार्य पद्धति मे आयोजन करता विश्व गीता प्रतिष्ठानों सहयोग वेदांत  देसिक सेवा संस्थान है इस शहर में मुख्य रूप से उपस्थित श्री ओम प्रकाश शिवहरे, संभागीय प्रभारी (दैनिक ऊष्मा की आवाज समाचार पत्र), श्रीमती महादेवी शिवहरे, श्रीमती शकुंतला तिवारी, करेरा  श्री सुधीर भार्गव, श्रीमती शशि भार्गव, श्री रमेश चंद्र कोठारी श्रीमती कोठारी श्री विष्णु प्रसाद शर्मा जी आदि  नागरिक एवं संस्था के सदस्य मौजूद रहे इस कार्यक्रम में लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और जो सेवा में बताया जा रहा है उसे दिनचर्या को अपने  दैनिक जीवन में बदलाव ला रहे हैं

breaking news

Close Menu