*तात्या तात्या टोपे ओपन रोवर क्यों द्वारा स्काउट ट्रेनिंग केंद्र में की गई हाइक*
शिवपुरी l तात्या टोपे ओपन रोवर क्रू द्वारा स्काउट ट्रेनिंग सेंटर शिवपुरी में की गई हायिक तात्या टोपे ओपन रोवर क्रू के बच्चे और कुछ स्कूलों के बच्चे शामिल रहे साथ ही स्काउट गाइड के जिला सचिव कमलकान्त कोठारी( जिला सचिव) एवं कपिल सिंह सिसोदिया (pre.At)सर के नेतृत्व मे यह हाइक की गई जिसमें विकास खत्री(शिनियर रोवर)के द्वारा बताया गया कि स्काउट ट्रेनिंग सेंटर पर सुबह 8:30 बजे 3 किलोमीटर पैदल चलकर बच्चे ट्रेनिंग सेंटर
पहुंचे और बच्चों के द्वारा साफ़ सफाई की गई एवं समस्त स्काउट गाइड द्वारा दाल बाटी बनाई जिसमें स्काउट एंड गाइड रोवर देवराज खत्री किशन,कुशवाह इरफ़ान, खान कार्तिक ,सोनी युवराज, कुशाग्र ,मोहित शर्मा ,और गाइड महक जैन ,नीतू यादव ,कुशनम मिर्ज़ा ,शाक्षी कुशवाहा ,सानिया बाथम ,नीतू यादव ,मिहिर बानो, आदि उपस्थित रहे
Social Plugin