Ad Code

Responsive Advertisement

बी एस पी के पदाधिकारीओ की समझाएं पर पनवारी अटार के ग्रामीणों द्वारा मृत्यु भोज को बंद करने का लिया गया संकल्प



*कुलदीप आर्य शिवपुरी*

*शिवपुरी* प्रेस नोट प्रेस विज्ञप्ति में धनी राम चौधरी जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी ने बताया कि कोलारस विधानसभा के गांव में 22 जनवरी 2023 को पनवारीपुरा में धर्मजीत, जसवंत, सुनील की पूज्य माताजी फूलवती  बाई पत्नी श्री ताराचंद का देहांत हो गया था तथा ग्राम अटारा में आसाराम जाटव युवा नेता बसपा के पूज्य पिताजी श्री ग्यासी राम जाटव जी का देहांत हो गया था उनकी उठाबनी एवं श्रद्धांजलि सभा दिनांक24/01/2023 को  पूज्य भंते संघशरण जी एवं बसपा के जिला प्रभारी सुआलाल जाटव एवं जिला अध्यक्ष धनीराम चौधरी के द्वारा समझाइश दी गई  कि आज ही इस कार्यक्रम को श्रद्धांजलि तक ही खत्म करना है आगे कोई कार्यक्रम आदि एवं जली हुई अस्थियों को फूल कहा जा रहा है यह मनुवादी सोच के आधार पर नहीं चलना है फूल तो गुलाब गेंदा चमेली के होते हैं जिसमें से खुशबू आती है और जले हुए अस्थियों से खुशबू नहीं आती है इसलिए आप गंगा जी में अस्थियां को डालने नहीं जाना है आज पनवारीपुरा,अटारा के दोनों गांव  में उपस्थित नाते रिश्तेदार पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा संकल्प लिया गया कि हम लोग तेहरवी आदि नहीं करेंगे ये सब फिजूल खर्चे में आता है इस पैसे को हम अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई में खर्च करेंगे साथ ही साथ 2023 में शिवपुरी जिले में चलो अभियान चलाकर पोलिंग बूथ बूथ के ऊपर कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ तैयार करेंगे और शिवपुरी जिले से विधायक जिता कर भोपाल भेजना है माननीय बहन जी के हाथों को मजबूत करना श्रद्धांजलि सभा के मौके पर कार्यकर्ताओं ने संकल्प लेते हुए पोलिंग बूथ एवं सेक्टर को मजबूत करने के लिए संकल्प लिया और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने संकल्प लेते हुए खर्च, तेहरवी भी नहीं करने का फैसला लिया गया है जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए तथा उपासक फूलवती बाई की एवं उपासक ग्यासीराम जाटव की छाया चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

breaking news

Close Menu