धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी ने बताया कि बसपा के राज्यसभा सांसद एवं मुख्य प्रदेश प्रभारी माननीय इंजीनियर रामजी गौतम साहब के निर्देश पर जिले की समस्त विधानसभा कोलारस, पौहरी, करेरा, पिछोर, शिवपुरी में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान* में बसपा जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी के आदेशानुसार दिनांक 01/01/2023 को दिन रविवार को मान्यवर साहब कांशीराम जी की साइकिल / वाइक रैली का आयोजन किया सदस्यता अभियान को लेकर गांव गांव नगर के प्रमुख मार्गो से होकर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर सभी लोगों ने फूलमाला अर्पण कर रैली का सफलतापूर्वक समापन किया गया साथ ही साथ जिला प्रभारी सुआलाल जाटव एवं धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष के द्वारा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि कुशवाहा समाज के द्वारा भारी जनसैलाब के रूप में दिनांक 3 जनवरी 2022 को 10 बजे पुरानी मंडी ए बी रोड पुल के पास कोलारस में माता सावित्रीबाई फुले की जयंती का आयोजन किया जा रहा है मुख्य अतिथि माननीय सोनेराम कुशवाहा जी पूर्व विधायक जौरा होंगे कार्यक्रम के दौरान बताया गया जिसमें जोन प्रभारी माननीय संत सिंह आदिवासी जिला प्रभारी, सुआलाल जाटव, धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष, द्वारका प्रसाद धाकड़ जिला प्रभारी, नवल सिंह धाकड़ जिला महासचिव, बाबूलाल जाटव जिला कोषाध्यक्ष, विधानसभा कोषाध्यक्ष राजाराम जाटव विधानसभा अध्यक्ष हिम्मत सिंह जाटव उपाध्यक्ष राकेश पेंटर कोषाध्यक्ष राजेंद्र जाटव पूर्व प्रत्याशी बसपा करैरा दीवान सिंह बघेल विधानसभा प्रभारी करैरा शांति दास फले जिला संगठन मंत्री बसपा संतोष जाटव विधानसभा अध्यक्ष करैरा रामचरण जाटव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बसपा करैरा कल्याण सुमन पूर्व नगर सचिव नरवर अरविंद जाटव सेक्टर अध्यक्ष फूल सिंह जाटव धर्मेंद्र जाटव सूरज जाटव दीपक जाटव कल्याण जीतेंद्र अभिषेक जाटव कमल किशोर राजाराम एवं पोहरी विधानसभा के बैराड़ में मान्यवर साहब कांशीराम जी की साइकिल / मोटरसाइकिल रैली यात्रा का आयोजन किया सदस्यता अभियान को लेकर इस नगर के प्रमुख मार्गो से होकर बैराड़ बस स्टैंड पर पहुंचकर सभी लोगों ने वाईक रैली का सफलतापूर्वक समापन किया गया जिसमें जवाहर सिंह जिला सचिव, भंवरसिंह विधानसभा प्रभारी, कल्याण सिंह राजे विधानसभा अध्यक्ष, अशोक राजे नगर अध्यक्ष, अरविंद उर्फ भीम मीडिया प्रभारी,मखलेराम कोषाध्यक्ष, प्रकाश जाटव सेक्टर अध्यक्ष, राकेश जाटव सेक्टर अध्यक्ष धर्मेन्द्र आर्य बीव्हीएफ, एवं कई अन्य कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर वाइक रैली कार्यक्रम सैकड़ों कार्यकर्ताओं की सदस्यता कराते हुए सफल बनाया ।
Social Plugin