Ad Code

Responsive Advertisement

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा मित्र मंडल के द्वारा मनाया गया डॉ भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस

कुलदीप आर्य शिवपुरी :-9685284284

शहर की समाजसेवी संस्था बाबा साहब  डॉ भीमराव अंबेडकर युवा मित्र मंडल फतेहपुर और युवाओं के संयुक्त तत्वावधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के फतेहपुर रोड पर स्थित डॉ अम्बेडकर पार्क में स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री, संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न, बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उन्हें नमन् कर उनका महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। एवं बाबा साहब की पुण्यतिथि पर श्रदांजली अर्पित की गई 
इस दौरान कुलदीप आर्य  ने कहा कि आज़ के दिन देश में शोक की लहर दौड़ गई थी और मातम सा छा गया था जब बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने 6 दिसंबर 1956 को अपनी अंतिम सांस ली। बाबा साहब ने हमें विश्व का सबसे बड़ा संविधान सुपुर्द किया था और वह देश के प्रथम कानून मंत्री भी बने। डॉ कपिल मौर्य ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें शांतिपूर्ण तरीके से बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित करने होंगे। दिनेश जौराठी ने बताया कि बाबा साहब ने सभी वर्गों के बारे में सोचा है और नारी शक्ति को मजबूत बनाया है। वह आधुनिक भारत के निर्माता हैं। तथा हम सभी युवाओं को उनके बताए हुए मार्ग तथा आर्दशों पर चलने की   बेहद आवश्यकता है। युवा समाजसेवी , पत्रकार कुलदीप आर्य ने भी बाबा साहब पर प्रकाश डाला। 
 साफ़ सफाई कर स्वच्छता अभियान का संदेश दिया तथा कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने में एवं अमित मंगल, एवं अजीत जातव,दिनेश चौधरी, दिनेश जौराठी, अनिल राजे ,सुरेंद्र राजे ,हेमंत डीजे महत्वपूर्ण भूमिका रही। फतेहपुर के सदस्य कुलदीप आर्य,  पत्रकार  नवीन गोलिया ,  नीरज कुमार , अजित जाटव, अमित मंगल आदि लोग उपस्थित थे।

breaking news

Close Menu