Ad Code

Responsive Advertisement

बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान मेंशिवपुरी में सामाजिक परिवर्तन आर्थिक मुक्ति आंदोलन के तहत गोंडवाना आदिवासी समाज के महाराजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह के वलिदान दिवस पर विशाल आदिवासी सम्मेलन आयोजित

कुलदीप आर्य शिवपुरी /
नोट प्रेस विज्ञप्ति में धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी ने बताया कि दिनांक 22/09/2022 को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में सामाजिक परिवर्तन आर्थिक मुक्ति आंदोलन के तहत आदिवासी गोंडवाना समाज के क्रांतिकारी योद्धा राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के मौके पर विशाल आदिवासी सम्मेलन गांधी पार्क मैदान शिवपुरी में आयोजन किया गया सम्मेलन के मुख्य अतिथि माननीय इंजीनियर रामजी गौतम साहब राज्यसभा सांसद जी मुख्य प्रदेश प्रभारी बसपा  जिसमें जिला शिवपुरी के जिम्मेदार पदाधिकारी कार्यकर्ता विधानसभाओं के पदाधिकारी उपस्थित हुए इस महा विशाल आदिवासी सम्मेलन  के दौरान  ज़िला शिवपुरी में सामाजिक परिवर्तन आर्थिक मुक्ति आंदोलन के तहत गोंडवाना आदिवासी समाज के महाराजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह के वलिदान दिवस पर विशाल आदिवासी सम्मेलन में  मुख्य अतिथि माननीय राम जी गौतम साहब साहब पूर्व राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर मुख्य प्रदेश प्रभारी मध्य प्रदेश,राज्य सभा सांसद बसपा ने अपने उद्बोधन में कहा कि 2023 में बसपा की सरकार होगी और जो छोटे-छोटे दल भाजपा की मानसिकता के लोगों ने तैयार किया है उन लोगों से आप लोगों को साधना रहने की जरूरत है क्योंकि बसपा जैसा नीला प्रचार होगा झंडा भी नीला होगा तरह-तरह की झूठी अफवाह उड़ाएंगे लेकिन यह बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की विचारधारा वाली पार्टी बसपा है और बहुजन समाज के लोगों हर घर में कार्यकर्ता के पास हाथी चुनाव चिन्ह पहुंच जाए तो आप लोग यह समझना कि हर घर में कांशी राम अभी जिंदा हैं क्योंकि मनुवादी लोगों ने बसपा को कमजोर करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं ओबीसी समाज का आरक्षण बाबा साहब के संविधान में 52% आरक्षण दिया जाना चाहिए था लेकिन उन मनुवादी बेईमान सरकारों ने मध्यप्रदेश में 14% आरक्षण लागू किया है जबकि उत्तर प्रदेश में परम आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के मुख्यमंत्री शासन काल में पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण दिया गया और और अपनी दीवारों पर लिख लो एक दिन बसपा अपनी तैयारी के साथ 2023 में बसपा की सरकार होगी एवं2024 में देश की प्रधानमंत्री  परम आदरणीय माननीय बहन कुमारी मायावती जी होंगी और दलितों पर भाजपा और कांग्रेस की सरकार में अन्याय अत्याचार दलितों की बेटी के साथ दुष्कर्म बलात्कार कर और सरेआम उनको बंदूक की गोलियों से हत्या की जा रही हैं लेकिन ये बहुजन समाज पार्टी इस अन्याय अत्याचार को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी भाजपा की सरकार में पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर जो कम कीमत में मिलता था आज तिगुनी कीमत में दिया जा रहा है महंगाई चरम सीमा पर है किसानों को खाद बीज भी समय पर उपलब्ध नहीं कराया जाता है  बेईमान सरकार पहले ही धन्ना सेठों को लाइसेंस के माध्यम से कमीशन खोरी करके उनको दिया जाता है।
      विशिष्ट अथिति माननीय प्रदेश प्रभारी मुकेश अहिरवार जी, माननीय इंजीनियर रमाकांत पिप्पल जी प्रदेश अध्यक्ष बसपा ने  कहा कि मध्यप्रदेश में होने वाले अन्याय अत्याचार और बहुजन समाज पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी और बाबा साहब के खिलाफ जगजीवन राम ने चुनाव लाकर लड़कर बाबा साहब को हराने काम किया और जीते जी संसद में जाने नहीं दिया ऐसी बेचारे वैचारिक मानसिकता के लोगों ने आज ही बसपा को कमजोर करने के लिए जो छोटे-छोटे दल मेंढक की तरह एवं अपना गिरगिट की तरह रंग दिखा रहे हैं वह कभी सफल नहीं होंगे उदाहरण के तौर पर देख लीजिए जो नेता बसपा से निकल कर के जो गया वह कभी सफल नहीं हुआ आज उनकी हालत खराब है प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल  ने कहा कि आने वाली 25 सितंबर 2022 को 11बजे मध्यप्रदेश भोपाल में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में पूना पैक्ट धिक्कार दिवस के अवसर पर एक विशाल रैली एवं जनसभा का आयोजन किया जा रहा है स्थान डॉक्टर अंबेडकर जयंती मैदान सेकंड स्टॉप तुलसी नगर भोपाल में विशाल रैली एवं जनसभा के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद जी एवं राम जी गौतम राज्यसभा सांसद एवं मुख्य प्रदेश प्रभारी होंगे विशेष अतिथि माननीय सुनील बघेल जी प्रदेश प्रभारी माननीय रमेश डावर जी प्रदेश प्रभारी, माननीय संत सिंह आदिवासी जी जॉन प्रभारी, माननीय सुआलाल जाटव जी जिला प्रभारी, गुना जिला अध्यक्ष बलराम गोलिया जी अशोकनगर जिला अध्यक्ष मुकेश अहिरवार श्योपुर जिला अध्यक्ष मिश्रालाल बेरवा जिला प्रभारी गण दामोदर प्रसाद ,अशोक गिरधर, राजेश धाकड़, बालकिशन महोबिया, लालाराम कौशिक,  काशीराम सेंगर  मनफूल कनौजिया जी रहे।
  इस आदिवासी सम्मेलन के कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष ने की और हमारे  पांचों विधान सभा के विधान सभाओं से कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए सभी कार्यकर्ताओ को सेक्टर पोलिंग तैयार कर अपनी जिम्मेदारी के साथ सभी साथियो को मोटरसाइकिलों पर नीले झंडे एवं फोर व्हीलर गाड़ियों के साथ रैली बनाकर 22 सितम्बर को  रैली शिवपुरी शहर में निकालकर पूरे शहर शिवपुरी को  नीले होने का संदेश दिया आने वाली 2023 में विधानसभा के चुनाव में सफलता हासिल करना है विधायक बनाकर माननीय बहन कुमारी मायावती जी के हाथों को मजबूत करना है बहुजन समाज पार्टी की सरकार होगी अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक माइनॉरिटी पिछड़ा वर्ग के लोगों पर ज़ुल्म जास्ति अन्याय अत्याचार  तभी बंद होंगे भाजपा की सरकार में अपराधी निरंकुश है अनुसूचित जाति जनजाति की मासियों बालक बालिकाओं की सरेआम हत्या की जा रही है दुष्कर्म के मामले हो रहे हैं भारी पैमाने पर उनका उत्पीड़न हो रहा है सरकार ढिंढोरा पीट रही है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बनकर ही रह गया है भाजपा सरकार में मासूम बेटियां, महिलाएं सुरक्षित नहीं है इसलिए आप सभी कार्यकर्ता पोलिंग बूथों पर तैयारी के लिए संकल्प लेकर क्षेत्र में पहुंचे इस आदिवासी सम्मेलन में जिले से आए भारी संख्या में बरसात होने के वाद भी कार्यकर्ता हजारों की संख्या में शामिल हुए।

breaking news

Close Menu