Ad Code

Responsive Advertisement

मासूम बच्ची के बलात्कार के विरोध में बहुजन समाज पार्टी ने कलेक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन

 कुलदीप आर्या शिवपुरी
 चौधरी जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी ने बताया कि माननीय इंजीनियर पिप्पल जी प्रदेश अध्यक्ष बसपा म.प्र. आदेशानुसार शिवपुरी जिले अनुसूचित जाति के जाटव लोगों के साथ जनजाति अत्याचार व मासूम अबोध बालिकाओं के साथ बलात्कार एवं हत्याएं बड़े पैमाने पर चरम सीमा पर हो रहे हैं इन घटनाओं को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम श्रीमान कलेक्टर महोदय को दिनांक 22/07/2022 को डिप्टी कलेक्टर श्री अंकुर गुप्ता जी एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को भी ज्ञापन सौंपा गया है जिससे अबोध मासूम बालिका के परिवार जनों की सुरक्षा मुहैया कराये जाने मांग भी की है इसी क्रम में घटना के विन्दु दिनांक 17/07/2022 को 02बजे पिछोर विधानसभा तहसील खनियाधाना में  नाबालिक मासूम बच्ची शारदा उर्फ आकांक्षा पुत्री ऊधम जाटव ग्राम देवरी पुरवा रही घाट थाना खनियाधाना की  बच्ची की आयु 9 वर्ष गांव के ही  दरिंदे कुख्यात बदमाश दीपक कुशवाह पुत्र केदार कुशवाह ने हवस का शिकार बनाकर खेलने के बहाने बहला-फुसलाकर नाले में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर बलात्कार किया जिससे उसके गुप्तांग से ब्लड बंद नहीं हुआ बुरी तरह से बच्ची की गंभीर हालत खराब हो गई  मासूम बालिका के साथ घोर पाप किया है जो शर्मनाक है तब बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष धनीराम  चौधरी के द्वारा रात्रि को ही पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन से बात कर श्रीमान कलेक्टर महोदय एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज भेज कर बताया गया कि वेसी दरिंदे ने ऐसी हरकत की है जो शर्मसार है जो मासूम बच्ची के यहां गुप्तांग से ब्लड बंद नहीं हो रहा है एवं मासूम बच्ची की ज्यादा हालत खराब होने के कारण खनियाधाना पुलिस के द्वारा एफ आई आर क्रमांक 0 397 पर आरोपी के खिलाफ धारा 376,363,366,5/6 पोस्को एक्ट,  एससी /एसटी एक्ट के तहत  प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है खनियाधाना पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा खनियाधाना पुलिस के द्वारा नाबालिग पुत्री को शासकीय चिकित्सालय खनियाधाना में एमएलसी कराई गई पीड़िता के  मासूम बच्ची के यहां गुप्तांग में ब्लड बंद ना होने की वजह  से जिला चिकित्सालय शिवपुरी रिफर कर दिया कर दिया गया है मासूम बच्ची की हालत बहुत ज्यादा खराब है तब आज बहुजन समाज पार्टी के जिले की टीम के साथ माननीय सुआलाल जाटव जॉन प्रभारी  जिला चिकित्सालय शिवपुरी पहुंचे मासूम बच्ची के परिजनों से मिले तव जिला चिकित्सालय शिवपुरी के डॉक्टरों के द्वारा जांच उपरांत गरीब पीड़ित मासूम अबोध किशोरी बालिका की गुप्तांग अत्यधिक खराब होने के कारण मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के लिए ऑपरेशन हेतु रेफर कर दिया गया था मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों द्वारा बताया जा रहा था कि इस बालिका को ऑपरेशन हेतु दिल्ली एम्स हॉस्पिटल  ले जाना पड़ेगा तव अबोध बालिका के ऑपरेशन हेतु श्रीमान कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय से वात कर आप किसी वरिष्ठ अधिकारी को भेज कर ऑपरेशन कराने हेतु दिल्ली हॉस्पिटल जाने की व्यवस्था करें जिला प्रशासन की मदद से अबोध किशोरी बालिका का ऑपरेशन शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में हुआ अभी भी अबोध मासूम बालिका भर्ती है इसी क्रम में अवोध बालिका के माता पिता घर पर नहीं है मजदूरी करने के लिए बाहर अहमदाबाद गए हुए थे इतने  गरीब हैं मासूम अपने दादा जी रमेश के साथ रहती है उस मासूम गरीब किशोरी बालिका  का जीवन नष्ट कर दिया गया है जिले में अनुसूचित जाति/जनजाति की महिलाओं एवं नाबालिक लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले बड़े चरम सीमा पर हो रहे हैं ऐसे मामलों को बहुजन समाज पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी इसलिए बहुजन समाज पार्टी चाहती है कि इस दुष्कर्म के मामले में दीपक कुशवाह पुत्र  केदार कुशवाह का प्रकरण फास्टट्रैक न्यायालय में केस चलाया जा कर फांसी दिलाए जाने एवं मासूम अबोध बालिका शिक्षा दीक्षा पढ़ाई लिखाई हेतु बाहर विद्यालय प्रवेश कराए जाने एवं पीड़ित परिवार को भरण पोषण हेतु 50,000,00/लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि, पीड़ित परिवार को आत्म सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस दिलवाए जाने परिवार के यहां सुरक्षा मुहैया कराए जाने सुरक्षा गार्ड की बहुजन समाज पार्टी मांग हेतु महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम श्रीमान कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा दिया गया है मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा उद्बोधन में बोला जाता है कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ यह कृत्य उनकी सरकार में हो रहा है भाजपा सरकार में शासन निरंकुश है अगर मासूम किशोरी बालिका आकांक्षा के साथ दुष्कर्म करने वाले वलात्कारी दीपक पुत्र केदार कुशवाह की भूमि पर बुलडोजर एवं भूमि को राजसात किया जावे जिससे पता चले कि वलात्कारियों को सरकार/जिला प्रशासन द्वारा उनकी जमीन पर बुलडोजर चलाया जाकर भूमि को राजसात किया जाता है तभी भविष्य में अपराध करने से पहले बलात्कार करना बंद कर देंगे जिला प्रशासन के द्वारा 07 दिवस के अंदर हमारी सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बहुजन समाज पार्टी बड़े पैमाने पर जन आंदोलन करने के लिए विवश होगी।

breaking news

Close Menu