Ad Code

Responsive Advertisement

एन सी सी दिवस के उपलक्ष मैं ३३ एम पी बटालियन शासकीय आईटीआई शिवपुरी के छात्रों द्वारा वृद्ध आश्रम में जाकर की साफ-सफाई कर बुजुर्गों को कराया भोजन*

    *कुलदीप आर्य शिवपुरी* //   शासकीय आई टी आई  शिवपुरी में 33mp बटालियन एन सी सी सागर के कमान अधिकारी कर्नल नरेन्द्र सिंह धाकड़ के निर्देशन अनुसार प्रसासनिक अधिकारी कर्नल जी एम देव के मार्गदर्शन में 73 वे एन सी सी दिवस के अवसर पर शिवपुरी शहर के वृद्धा आश्रम जाकर श्रमदान साफ़ सफाई कर सेवा भाव से बुजुर्गों का सम्मान किया गया व भोजन कराया गया  सभी बुजुर्ग बहुत ही प्रसन्न हुये एव उतसाहित दिखे  सभी बुजुर्गों ने धन्यवाद देकर सभी केन्डेटो को शुभ आशीर्वाद देकर उज्वल भविष्य की कामना की उपरोक्त कार्य एन सी सी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक सिंह तोमर की देखरेख में किया गया एव अंडर ऑफिसर जितेंद्र कुशवाह सार्जेंट प्रोमोद ओझा एवँ सभी केडेट्स के सहयोग के सम्पन हुआ इस कार्यक्रम के लिए संस्था आई टी आई शिवपुरी के प्राचार्य श्री एन के मन्दसौर बाले अधिकछक एम पी पाठक, बी आर मरकाम एव समस्त स्टाफ़ ने संस्था के सभी केन्डेटो को एन सी सी दिवस को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना कीओर उनके इस सराहनीय कार्य की प्रसंसा की

breaking news

Close Menu