शिवपुरी /शिवपुरी प्रवास पर पहुँचे माननीय इंजीनियर फूलसिंह बरैया जी का स्वागत भीम युवा समिति शिवपुरी के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया और उन्होंने सभी समिति के सदस्यों को बहुत बहुत आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि सलाहकार संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न और स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा उनको नमन किया। इस दौरान कहा कि आज़ हम जो कुछ हैं वो बाबा साहब की बदोलत है। वह सामाजिक समरसता के प्रतीक भी है। उन्होंने हमेशा सर्वहारा वर्ग के लिए सोचा है। वह हमारे मसिहा है। एवं जाटव समाज के युवाओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत करने वालों मे भीम युवा समिति शिवपुरी के अध्यक्ष एड .संजय खेमरिया ,प्रचार मंत्री ,दीवान सिंह पचौरी, मीडिया प्रभारी पत्रकार कुलदीप आर्य, संजय मोहनिया ,संदीप कुमार राजोरिया, सिद्दम सिंह खेमरिया राजेश गौतम, संतोष कुमार, सह मीडिया प्रभारी मोहन विहारी सियाराम, वीरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सगर, महेंद्र बौद्ध करैरा, डॉ कपिल मौर्य, सुधीर कोड़े,परअमित मंगल, अजीत जाटव, नवीन गोलिया, रितिक सगर,अचल आर्य, अमन आर्य,आदि लोग मौजूद थे।
Social Plugin