Ad Code

Responsive Advertisement

बहुजन समाज पार्टी ने बहन कुमारी मायावती का 68 व जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया

*बहुजन समाज पार्टी ने बहन कुमारी मायावती का 68 व जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया*

*कुलदीप आर्य शिवपुरी मो9685284284*


  *शिवपुरी*/
15 जनवरी 2024 को प्रातः 11:00 बजे परम आदरणीय माननीय बहन कुमारी मायावती जी राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की 68 वें जन्मदिन के अवसर पर जनकल्याणकारी दिवस समारोह का आयोजन एचडीएफसी बैंक के सामने माधव चौक चौराहा शिवपुरी में किया गया जिसके मुख्य अतिथि- माननीय रमेश डावर जी पूर्व प्रदेश प्रभारी एवं जिला प्रभारी गुना बसपा एवं 
विशेष अतिथि माननीय सुआलाल जाटव जी जिला प्रभारी रहे।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष बसपा ने की इसी क्रम में मुख्य  माननीय रमेश डावर जी पूर्व प्रदेश प्रभारी ने अपने उद्बोधन में कहा गया की भाजपा पार्टी शाम दंड भेद लाडली बहना योजना का उपयोग कर सत्ता प्राप्त कर रही है ईवीएम मशीनों में घोटाला कर जीत हासिल कर लेती है जबकि पुरानी पद्धति के अनुसार वैलेट पेपर से चुनाव कराकर देखें बहुजन समाज पार्टी की सरकार सम्पूर्ण  प्रदेशो में होगी आज जो चुनाव के नतीजे परिणाम चौंकाने वाले आए हैं जबकि भाजपा सरकार पहले ही बसपा के चुनाव में रेलियों के माध्यम से आम सभा चुनाव बड़ी भीड़ के साथ जनता का प्रदर्शन किया जा रहा था जिस वजह से ईवीएम मशीनों में घोटाला कर मध्य प्रदेश में सरकार प्राप्त की है अगर इस तरह होता रहा तो लोकतंत्र की हत्या ही समझे गरीब सोशल पीड़ित लोगों के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा के माध्यम से प्रदेश में खासकर शिवपुरी जिले में माधव चौराहे पर हजारों की भीड़ में पड़े लिखे नौजवान शिक्षित बेरोजगार हजारों की संख्या में रोजी-रोटी के लिए खड़े रहते हैं लेकिन भाजपा सरकार ने ध्यान न देते हुए लाडली बहना योजना चलाकर महिलाओं के वोट हासिल किए हैं जबकि गरीब मजदूर ठेला चलाने वाले लोग काफी परेशान है इनकी दोहरी नीति को अब लोग समझ चुके हैं आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका भरपूर बदला लेंगे अगर बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनती है तो उत्तर प्रदेश की भांति गरीब मजदूर शोषण पीड़ितों के लिए रोजगार औद्योगिक धंधे मिल फैक्ट्रियां शिक्षा के मामले में पॉलीटिकल कॉलेज मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे अगर  दलितों का भला कर सकती है तो बहुजन समाज पार्टी कर सकती है जी के आदेश पर पूरे देश में 15 जनवरी को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में हैप्पी बर्थडे मनाया गया मंच पर केक नहीं काटा गया और सभी बसपा के कार्यकर्ताओं ने अपने घर  जाकर  अपनी फैमिली के साथ माननीय बहन जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया हजारों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

breaking news

Close Menu