प्रेस नोट प्रेस विज्ञप्ति में धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी ने आज बताया कि घटना दिनांक 07 जून 2021 को शिवपुरी जिले के अंतर्गत पिछोर विधानसभा से 2018 में बसपा से प्रत्याशी लालाराम यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी ग्राम दिदावनी मजरा जामुनधाना थाना बामोर कला तहसील खनियाधाना को चुनावी रंजिश एवं भूमि प्लाट पर दबंग एवं प्रभावशाली क्रिमिनल प दादागिरी से जबरन कब्जा करने वाले आरोपी गण तागत सिंह महेंद्र सिंह आसाराम रणबीर शंकर सिंह कल्याण सिंह श्रीराम समस्त जाति यादव एवं अन्य पांच लोगों के द्वारा शाम को 8:00 बजे घर में घुसकर लाठी, लोहे के सरियो, कुल्हाड़ी, फरसों लाइसेंसी बंदूक दिखाकर जानलेवा हमला किया हमले में घायल बसपा पूर्व प्रत्याशी लालाराम यादव ,लाल साहब, लाखन सिंह, बृजेंद्र सिंह ,पूरन सिंह यादवों को गंभीर चोटें आई हैं किसी का सर फट गया, किसी का हाथ टूट गया, किसी का पैर टूट गया, किसी की आंख पर गंभीर चोट आई हैं और आरोपी गणों ने क्षति के रूप में फोर व्हीलर स्कॉर्पियो, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिलें को भी तोड़ फोड़ दिया फरियादियों को घायल अवस्था में हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से खनियाधाना अस्पताल से चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय शिवपुरी को रेफर कर दिया गया जो जिला शिवपुरी में अभी उपचाररत हैं बसपा के पूर्व प्रत्याशी लाल राम यादव ने पुलिस थाना बामोर कला में समस्त आरोपियों के विरुद्ध दिनांक7/ 6/ 2021 को एफ आई आर दर्ज करवाई गई इससे पुलिस द्वारा आज दिनांक तक आरोपीयों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है आरोपीगण कभी भी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं जानलेवा हमला कर सकते हैं रखते हैं आरोपी गण कभी भी हत्या कर सकते हैं इसलिए बहुजन समाज पार्टी द्वारा आरोपी गणों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 307 आईपीसी के तहत कार्यवाही की जा कर आरोपी गणों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने एवं पीड़ित परिवार की सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा गार्ड तैनात करवाए जाने हेतु मांग करती है जिससे किसी प्रकार की कोई दुर्घटना एवं जिले में किसी भी प्रकार की शांति भंग ना हो सके बहुजन समाज पार्टी सदैव कोविड-19 लॉकडाउन तथा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के नियमों का सदैव पालन करती है इसलिए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो बहुजन समाज पार्टी जनआंदोलन करने के लिए विवश होगी।
Social Plugin